Move to Jagran APP

Xiaomi Redmi 6 Pro इन दो स्मार्टफोन्स से किन मायनों में है बेहतर, जानें

शाओमी रेडमी 6 प्रो को 5 सितंबर को भारत में लॉन्च किया गया है, इस मिड बजट रेंज वाले स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला आसुस जेनफोन मैक्स प्रो और ऑनर 9 एन से है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 07 Sep 2018 07:30 AM (IST)
Xiaomi Redmi 6 Pro इन दो स्मार्टफोन्स से किन मायनों में है बेहतर, जानें
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी ने कल रेडमी 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इन तीन स्मार्टफोन्स में से Redmi 6 Pro को मिड रेंज में जबकि अन्य दो स्मार्टफोन्स Redmi 6 और Redmi 6A को बजट रेंज में लॉन्च किया है। Redmi 6 Pro का मुकाबला पिछले महिने लॉन्च हुए Honor 9N और Asus Zenfone Max Pro से हो सकता है। आइए, जानते हैं शाओमी का यह स्मार्टफोन किन मायनों में इन दो स्मार्टफोन्स से बेहतर है

डिजाइन एवं डिस्प्ले

सबसे पहले बात करते हैं डिस्प्ले के बारे में, शाओमी के Redmi 6 Pro और Honor 9N में 5.84 इंच का डिस्प्ले नॉच फीचर्स के साथ दिया गया है। वहीं, Asus Zenfone Max Pro में भी 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है लेकिन, इसमें नॉच फीचर नहीं दिया गया है।

Redmi 6 Pro और Honor 9N में 19:9 के असपेक्ट रेश्यो के साथ 2280x1080 रिजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है। जबकि Asus Zenfone Max Pro में 18:9 असपेक्ट रेश्यो के साथ 2160x1080 रेजोल्यूशन की स्क्रीन दी गई है।

प्रोसेसर और रैम

रेडमी 6 प्रो में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, जेनफोन मैक्स प्रो में स्नैपड्रैगन 636 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। जबकि, Honor 9N में किरीन 970 प्रोसेसर दिया गया है। अब बात करते हैं रैम की रेडमी 6 प्रो और जेनफोन मैक्स प्रो में 3जीबी रैम दी गई है। Honor 9N में 4जीबी रैम दी गई है।

बैटरी और स्टोरेज

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, रेडमी 6 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Honor 9N में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। अब बात करते हैं स्टोरेज की। रेडमी 6 प्रो में 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो में भी 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं, Honor 9N में 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो की मेमोरी को 2टीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है। वहीं, रेडमी 6 प्रो और हॉनर 9एन की मेमोरी 256जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा

तीनों ही स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेट-अप दिया गया है। रेडमी 6 प्रो में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल सेंसर दिया गया है। जबकि Honor 9N में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा बैक में दिया गया है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो में 16 मेगापिक्स और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रेडमी 6 प्रो में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Honor 9N और आसुस जेनफोन मैक्स प्रो में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के साथ दिया गया है।

कीमत

रेडमी 6 प्रो और आसुस जेनफोन की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, Honor 9N को भारत में 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

यह भी पढ़ें:

Amazon in Hindi: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट का अब हिंदी में करें इस्तेमाल

Realme 2 और Poco F1 चंद सेकेंड्स में हुई आउट ऑफ स्टॉक, दोनों फोन में ऐसा क्या है खास

Nokia जल्द लॉन्च कर सकता है 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन, तस्वीरें हुई लीक