Xiaomi Redmi 6A Vs Xiaomi Redmi 5A: 6,000 रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें
Xiaomi Redmi 6A भारत में लॉन्च हो चुका है। यह स्मार्टफोन Redmi 5A का सक्सेसर है जिसे कंपनी ने लो बजट रेंज में लॉन्च किया है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 10 Sep 2018 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Xiaomi Redmi 6A भारत में लॉन्च हो चुका है। यह फोन Redmi 5A का सक्सेसर है। चीन की निर्माता कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को लो बजट रेंज में भारत में उतारा है। Redmi 6A में बड़ी स्क्रीन के साथ ज्यादा रेजोल्यूशन मिलता है। ऐसे में जानते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकि आपको पता चल सके कि Redmi 5A के मुकाबले में Xiaomi Redmi 6A में क्या है खास।
डिस्प्ले:
Xiaomi Redmi 5A में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इसका वजन 137 ग्राम है और डायमेंशन 140.4 x 70.1 x 8.4 मिलिमीटर। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 69.1 प्रतिशत है।Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच का IPS LCD डिस्प्ले। इसका असपेक्ट रेश्यो 18:9 और स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। इसका वजन 145 ग्राम है और डायमेंशन 147.5 x 71.5 x 8.3 मिलिमीटर। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 72.7 प्रतिशत है।
परफॉर्मेंस
Xiaomi Redmi 5A में पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 चिपसेट लगा है। फोन 2GB/16GB और 3GB/32GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम तो यह एंड्रॉइड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है।Redmi 6A में पावर के लिए मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 2GB/16GB और 2GB/32GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम तो यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है।
कैमरा
Xiaomi Redmi 5A में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।Xiaomi Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
बैटरीXiaomi Redmi 5A और Redmi 6A दोनों ही स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत
Xiaomi Redmi 5A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।Xiaomi Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें: पहले से की गईं ये 5 तैयारियां फोन के चोरी होने या खोने पर आती हैं बड़े काम Wi-fi स्पीड के अचानक से घटने पर बिना समय गवाएं तुरंत करें यह काम स्मार्टफोन को हैकर्स और वायरस से बचाने के लिए बहुत काम आएंगे ये 5 आसान तरीके