Move to Jagran APP

Xiaomi Redmi Note 5 Vs Infinix Note 5: 10,000 रुपये से कम कीमत में कौन है सबसे बेहतर

Xiaomi Redmi Note 5 और Infinix Note 5 दोनों ही स्मार्टफोन्स लो-बजट और बजट रेंज में आते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 10:39 AM (IST)
Xiaomi Redmi Note 5 Vs Infinix Note 5: 10,000 रुपये से कम कीमत में कौन है सबसे बेहतर
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपको Xiaomi Redmi Note 5 और Infinix Note 5 के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स लो-बजट और बजट रेंज में आते हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में। ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।

डिस्प्ले

Xiaomi Redmi Note 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है। वहीं, इसका स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

Infinix Note 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

परफॉर्मेंस

Xiaomi Redmi Note 5 का प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 पर काम करता है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

Infinix Note 5 में पावर के लिए मीडिया टेक हीलियो P23 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की रैम और 32 GBकी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर काम करता है।

कैमरा

Redmi Note 5 के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

Infinix Note 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

बैटरी

बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो Redmi Note 5 में 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। वहीं, Infinix Note 5 में पावर के लिए 4500 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

कीमत

Redmi Note 5 के 3GB रैम वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 4GB रेम वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Infinix Note 5 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 4GB रेम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।