Move to Jagran APP

अब एक Facebook अकॉउंट से बना सकेंगे 4 पर्सनल प्रोफाइल, बस इन आसान स्टेप्स को करना होगा फॉलो

Facebook New Update इसी कड़ी में मेटा ने एक और नया फीचर को जोड़ा है। नए फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट से कई प्रोफाइल बना सकते हैं। मेटा ने पिछले साल फेसबुक पर कई प्रोफाइलों का टेस्टिंग शुरू किया था और अब उसने इसे सभी के लिए शुरू करने का फैसला किया है। फेसबुक का नया फीचर ग्लोबल स्तर पर शुरू हो गया है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 22 Sep 2023 05:23 PM (IST)
Hero Image
नए फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट से कई प्रोफाइल बना सकते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। मेटा अपने यूजर्स के प्राइवेसी के लिए कई नए अपडेट और फीचर पेश किया है। इसी कड़ी में मेटा ने एक और नया फीचर को जोड़ा है। नए फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट से कई प्रोफाइल बना सकते हैं। मेटा ने पिछले साल फेसबुक पर कई प्रोफाइलों का टेस्टिंग शुरू किया था और अब उसने इसे सभी के लिए शुरू करने का फैसला किया है।

फेसबुक पर कई प्रोफाइल बनाना हुआ आसान

Facebook का नया फीचर ग्लोबल स्तर पर शुरू हो गया है और अगले कुछ महीनों में यह धीरे-धीरे सभी तक पहुंच जाएगा। फेसबुक आपको अधिकतम चार पर्सनल प्रोफाइल बनाने देगा, और आप हर बार लॉगिन किए बिना उनमें से प्रत्येक के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। आइए आपको कुछ आसान से स्टेप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप कई प्रोफाइल बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Facebook Logo Change: मेटा ने क्यों बदल दिया फेसबुक का लोगो? यहां जानिए असली वजह

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • फेसबुक पर अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
  • आपको ऊपर New Profile बनाने का विकल्प दिखाई देगा
  • उसे चुनें और अपनी प्रोफाइल के लिए एक नाम जोड़ें।
  • अगला कदम अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल के लिए एक User Name जोड़ना है।
  • फिर आपके पास इस प्रोफाइल में दोस्तों को जोड़ने का ऑप्शन होगा।
  • आप उन ग्रुप को भी चुन सकते हैं जिनका आप हिस्सा बनना चाहते हैं।
  • प्रोफाइल स्विच करने का विकल्प उसी सेक्शन में उपलब्ध होगा।
  • आप बस उस आइकन पर टैप कर सकते हैं और वह प्रोफाइल चुन सकते हैं जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।

नहीं मिलेंगे ये फीचर

फ़िलहाल, डेटिंग, मार्केटप्लेस, प्रोफेशनल मोड और भुगतान जैसी फेसबुक फीचर्स अतिरिक्त पर्सनल प्रोफाइल के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। यह आने वाले महीनों में अतिरिक्त प्रोफ़ाइलों में मैसेंजर सपोर्ट लाने की योजना बना रहा है। जहां तक ​​अब उपलब्ध फीचर का सवाल है, आप प्रत्येक प्रोफ़ाइल के लिए नोटिफिकेशन और प्रोफाइल सेटिंग्स को सेट करने में सक्षम होंगे। जब आप एक बनाते हैं, तो उसमें डिफॉल्ट सेटिंग अप्लाई हो जाती है।