Facebook आपको देगा डॉलर में कमाई करने का मौका
Facebook ने एक रिसर्च ऐप स्टडी जारी की है जिसके तहत अगर यूजर अपने फोन को ट्रैक करने की अनुमति देता है तो फेसबुक उसे पैसे देगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 13 Jun 2019 08:12 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया वेबसाइट पेसबुक ने कॉम्पटीशन में बने रहने के लिए एक घोषणा की है। कंपनी ने एक रिसर्च ऐप स्टडी जारी की है जिसके तहत अगर यूजर अपने फोन को ट्रैक करने की अनुमति देता है तो फेसबुक उसे पैसे देगा। यूजर के फोन को ट्रैक कर ऐप यह पता लगाएगी कि यूजर ऐप पर कितना समय बिता रहा है। कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि इस ऐप को 18 वर्ष या उससे ज्यादा का व्यक्ति ही डाउनलोड कर सकता है।
Study By Facebook: यह एक ऐप का नाम है। इस आप को यजर को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद यूजर को फोन ट्रैक करने की परमीशन देनी होगी। इससे कंपनी यूजर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर, किसी खास ऐप पर बिताए गए समय, देश, डिवाइस और नेटवर्क टाइप की जानकारियां इकट्ठा करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इस तरह की ऐप से उन्हें यूजर की पसंद का पता चलता है और वो उन्हें ज्यादा बेहतर सर्विस उपलब्ध कराती है।दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से लैस Galaxy M20 कम कीमत में एक बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
डाटा एक्सेस की जानकारी: कंपनी ने कहा है कि वो इस प्रोग्राम के तहत लिए जाने वाले सभी डाटा की जानकारी यूजर को दी जाएगी। साथ ही फेसबुक ने बताया कि जो भी यूजर इस प्रोग्राम को ज्वाइन करेगा उसकी सभी जानकारी सुरक्षित रहेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि वो यूजर का कम से कम डाटा का इस्तेमाल करेगी। ऐप के कॉन्टेंट से कोई भी डाटा नहीं लिया जाएगा।जानें यूजर्स को मिलेंगे कितने पैसे: कंपनी यूजर्स को इस प्रोग्राम के लिए कितना पैसा देगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी ने इससे पहले भी इस तरह का एक प्रोग्राम शुरू किया था जिसके जिसके लिए कंपनी ने यूजर्स को 20 डॉलर प्रति माह का भुगतान किया था।
किन देशों में प्रोग्राम होगा आयोजित: शुरुआती दौर में इस प्रोग्राम को अमेरिका और भारत में शुरू किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस प्रोग्राम को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल किया जाएगा। एगर कोई यूजर इस प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं तो उन्हें एड देखकर साइनअप करना होगा। यूजर्स की योग्यता को जांचने के बाद फेसबुक इन्हें इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इनविटेशन भेजेगा।अगर आप Infinix स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। यहां से आप इन्हें ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:Rs 36,999 में लॉन्च हो सकता है Nubia Red Magic 3 गेमिंग स्मार्टफोन, पढ़ें फीचर डिटेल्स
Mi Super Sale में Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बिग डिस्काउंट120Hz डिस्प्ले के साथ आ सकता है Asus ROG Phone 2, जुलाई में लॉन्च की संभावनालोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप