इन आसान तरीकों से मिनटों में होगी iPhone की स्टोरेज खाली, बस करना है ये छोटा सा काम
iPhone यूजर्स के सामने स्टोरेज को लेकर काफी परेशानी आती है। ऐसे में वह परेशान हो जाते हैं कि इस प्रोब्लम को कैसे दूर किया जाए तो हम यहां आपको बताने वाले हैं कि इस परेशानी को कैसे दूर किया जा सकता है और स्टोरेज के लिए क्या ट्रिक अपनाई जा सकती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Tue, 09 Jan 2024 07:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो कभी न कभी आपके सामने स्टोरेज की समस्या आई होगी। खासतौर से जिनके पास 64 जीबी स्टोरेज वाला आईफोन है उनके लिए तो ये काफी बड़ी परेशानी है। ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में फोन को स्टोरेज फ्री कर पाएंगे।
गैरजरूरी ऐप करें डिलीट
आईफोन में कई ऐसे ऐप होते हैं जिन्हें हम बहुत कम इस्तेमाल करते हैं या फिर बिल्कुल भी यूज नहीं करते हैं। ऐसे ऐप फोन में स्टोरेज को घेरकर रखते हैं। अगर आपके फोन में भी ऐसे ऐप हैं तो इन्हें डिलीट कर सकते हैं। इससे काफी हद तक फोन की स्टोरेज खाली हो जाती है।
डेटा को क्लाउड पर करें सेव
फोन में अगर फोटो और वीडियोज की संख्या अधिक है तो आप इस डेटा का क्लाउड पर बैकअप ले सकते हैं। क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल करने फायदा ये होता है कि फोन की स्टोरेज खाली हो जाती है।
ओल्ड मैसेज करें डिलीट
फोन में इस्तेमाल में होने वाले मैसेज ऐप पर बहुत सारे ओल्ड मैसेज हो जाते हैं। ऐसे में आप गैर जरूरी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इससे इंस्टेंटली स्टोरेज की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।ये भी पढ़ें- Amazon Republic Day Sale: गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेजन देगा इन प्रोडक्ट्स पर तगड़े डिस्काउंट, इस दिन शुरू होगी सेल