इस नए फीचर से अपने पोस्ट पर लाइक्स की संख्या छिपा सकेंगे Instagram यूजर्स
Instagram जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी में हैं। इस फीचर से यूजर अपने पोस्ट पर लाइक की संख्या को छिपा सकते हैं।
By TaniskEdited By: Updated: Sun, 21 Apr 2019 09:42 AM (IST)
सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। फोटो व वीडियो शेयरिंग सोशल साइट इंस्टाग्राम पर किए जाने वाले पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक पाने की होड़ जल्द ही खत्म हो सकती है। फेसबुक के मालिकाना हक वाला यह एप इसके लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी में हैं। इस फीचर से यूजर अपने पोस्ट पर लाइक की संख्या को छिपा सकते हैं। वह यह भी तय कर सकते हैं कि कौन उनके पोस्ट पर लाइक की संख्या देख सकता है और कौन नहीं?
शुक्रवार को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम के इस कदम से यूजर्स के बीच ज्यादा लाइक पाने की प्रतिस्पर्धा कम होगी। वह ऐसे ही पोस्ट करेंगे, जिन्हें वह सच में अपने दोस्तों और फॉलोअर के साथ साझा करना चाहते हैं। उनके मन का संकोच भी दूर होगा और वह ज्यादा पोस्ट भी करेंगे।कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'हम हमेशा से इस तरह का फीचर लाना चाहते थे। फिलहाल इसका एक नमूना तैयार कर लिया गया है। लेकिन उससे लाइक्स छिपाने के बाद भी कुछ लोगों का नाम दिखता है, जिन्होंने उस पोस्ट को लाइक किया है। जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा।' ट्विटर भी अपने प्लेटफॉर्म पर रीट्वीट की संख्या छिपाने वाला फीचर लाने की कोशिश में जुटा है।