Meta ने Facebook और Instagram से बैन किया 3 करोड़ से अधिक खराब कंटेंट, नए आईटी नियम के कारण हुए बदलाव
Meta ने भारत में 3 करोड़ से अधिक फेसबुक और इंस्टाग्राम कंटेंट पर बैन लगा दिया है। बता दें कि यह बदलाव नए आईटी नियम के तहत किया गया है। जहां फेसबुक पर 8470 रिपोर्ट्स है वहीं Instagram पर 9676 रिपोर्ट मिली है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 03 Jun 2023 05:04 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने एक रिपोर्ट में कहा कि उसने भारत में अप्रैल महीने में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 125 नीतियों में 33 मिलियन यानी लगभग 3 करोड़ से अधिक कंटेंट को हटा दिया।
कंपनी ने आईटी नियम, 2021 के अनुपालन के तहत अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसने 1-30 अप्रैल के बीच फेसबुक के लिए 13 नीतियों में से 27.7 मिलियन कंटेंट और इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में 5.4 मिलियन से अधिक कंटेंट को हटा दिया है।
हर महीने देनी होती है रिपोर्ट
5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले इन बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नए आईटी नियम 2021 के अनुसार हर महीने मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है। कंपनी ने कहा कि उसे पूर्व-स्थापित चैनलों के माध्यम से शिकायतें मिलीं, जिसमें विशिष्ट उल्लंघनों के लिए पूर्व-स्थापित चैनल शामिल हैं। इसमें स्व-उपचार प्रवाह जहां वे अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं, खाता हैक किए गए मुद्दों को दूर करने के लिए रास्ते आदि शामिल हैं।कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हम कंटेंट के हिस्सों (जैसे पोस्ट, फोटो, वीडियो या कॉमेंट) की संख्या को मापते हैं, हम अपने मानकों के खिलाफ जाने के लिए इन पर कार्रवाई करते हैं। कार्रवाई करने में फेसबुक या इंस्टाग्राम से कंटेंट का एक हिस्सा निकालना या फोटो या वीडियो को कवर करना शामिल हो सकता है।
कितनी प्रतिशत शिकायतों का किया निवारण
कंपनी की नवीनतम इंडिया मंथली रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा के फेसबुक ने अप्रैल 2023 में यूजर्स द्वारा की गई 54 प्रतिशत से अधिक शिकायतों के खिलाफ और इंस्टाग्राम यूजर्स से प्राप्त शिकायतों में से 41 प्रतिशत के खिलाफ कार्रवाई की। फेसबुक ने यूजर्स की एक-चौथाई से भी कम शिकायतों पर "कार्रवाई" की, जहां उन्होंने दावा किया कि कंटेंट उन्हें आंशिक नग्नता से जुड़े दिखे है।