Meta Threads: अब यूजर्स को मिल रहे कई धांसू फीचर्स, पोस्ट को एडिट करने के साथ-साथ Hashtags का कर सकेंगे उपयोग
अपने लॉन्च के साथ ही मेटा के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads ने अपने काफी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। इसके लॉन्च के 6 दिनों के भीतर ही 10 करोड़ से अधिक यूजर्स हो गए है। अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। इन फीचर्स में एडिट पोस्ट और हैशटैग शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 12 Jul 2023 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Threads अपने लॉन्च के बाद से ही चर्चा का विषय बन गया है। लगभग एक सप्ताह हो गया है और मेटा का नया लॉन्च किया गया ऐप पहले से ही यूजर्स से भरा हुआ है और 100 मिलियन डाउनलोड को पार कर गया है।
इससे हाल के समय का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऐप बन गया है। हालांकि, ऐप के लिए अभी शुरुआती दिन हैं और कंपनी इसमें और अधिक सुविधाएं जोड़ने की योजना बना रही है।
इन फीचर्स को करेगा पेश
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी के अनुसार, कंपनी अन्य चीजों के अलावा एक एडिट बटन, हैशटैग और एक फॉलोइंग पेज भी जोड़ेगी। मोसेरी ने पुष्टि की कि ये सुविधाएं Threads ऐप पर आना निश्चित हैं। ऐप पर एडिट विकल्प यूजर्स को अपनी पोस्ट एडिट करने में सक्षम करेगा।वहीं फॉलोइंग फीड उन खातों की पोस्ट दिखाएगी, जिन्हें यूजर फॉलो करते हैं। इसके अलावा, मोसेरी ने यह भी बताया कि टेक्स्ट को ट्रांसक्राइब करने के लिए एक ट्रांसलेट विकल्प पर भी काम चल रहा है।
फॉलोइंग टैब
फॉलोइंग टैब से संबंधित फीचर अनुरोध के जवाब में, इंस्टाग्राम प्रमुख ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन अगला सप्ताह बग से छुटकारा पाने और लाइट्स चालू रखने के बारे में है। मोसेरी ने यह भी कहा कि हमें अगले कुछ हफ्तो में एक फॉलोइंग फीड तैयार करनी होगी, लेकिन मुझे लगता है कि अभी लोगों को इतनी अधिक सहभागिता क्यों मिल रही है, इसका कारण यह है कि आपको फीड में नए अकाउंट में लोगों का एक समूह खोजने के लिए एक ग्रुप का फॉलो करने की जरूरत नहीं है।