Move to Jagran APP

Happy New Year की बधाई नहीं भेज पाएंगे ये WhatsApp यूजर्स, जानिए कंपनी ने क्यों बंद किया इनके फोन में अकाउंट

Happy New Year की बधाई आज हर कोई एक दूसरे को WhatsApp पर भेज रहा है। लेकिन WhatsApp ने कई सारे स्मार्टफोन में अपनी ऐप को बंद कर दिया है। जानिए आखिर कंपनी ने ऐसा क्यों किया। और अब उनके पास क्या विकल्प है।

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Sun, 01 Jan 2023 04:33 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp photo credit - WhatsApp & Jagran file photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। नया साल शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी लोग अब एक दूसरे को WhatsApp के जरिये ही नए साल की बधाई भेजते हैं। लेकिन WhatsApp ने बहुत सारे स्मार्टफोन पर अपना सपोर्ट देना बंद कर दिया है। ऐसे में उन यूजर्स के स्मार्टफोन में कल 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही WhatsApp हमेशा के लिए बंद हो गया। ऐसे में आज से कई यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

लेकिन ऐसा नहीं है कि WhatsApp ने ये फैसला अचानक ले लिया है। कंपनी ने बकायदा उन स्मार्टफोन की एक लिस्ट जारी कर के पहले ही सूचना दे दी थी। बड़ी बात यह भी है कि इस लिस्ट में ऐप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इसलिए अगर आपके फोन में भी WhatsApp नहीं चल रहा तो चेक कीजिये कहीं आपका फोन भी इसी लिस्ट में तो नहीं है।

WhatsApp इन स्मार्टफोन में अब कभी नहीं चलेगा

Apple iPhone 5

Apple iPhone 5c

Archos 53 Platinum

Grand S Flex ZTE

Grand X Quad V987 ZTE

HTC Desire 500

Huawei Ascend D

Huawei Ascend D1

Huawei Ascend D2

Huawei Ascend G740

Huawei Ascend Mate

Huawei Ascend P1

Quad XL

Lenovo A820

LG Enact

LG Lucid 2

LG Optimus 4X HD

LG Optimus F3

LG Optimus F3Q

LG Optimus F5

LG Optimus F6

LG Optimus F7

LG Optimus L2 II

LG Optimus L3 II

LG Optimus L3 II Dual

LG Optimus L4 II

LG Optimus L4 II Dual

LG Optimus L5

LG Optimus L5 Dual

LG Optimus L5 II

LG Optimus L7

LG Optimus L7 II

LG Optimus L7 II Dual

LG Optimus Nitro HD

Memo ZTE V956

Samsung Galaxy Ace 2

Samsung Galaxy Core

Samsung Galaxy S2

Samsung Galaxy S3 mini

Samsung Galaxy Trend II

Samsung Galaxy Trend Lite

Samsung Galaxy Xcover 2

Sony Xperia Arc S

Sony Xperia miro

Sony Xperia Neo L

Wiko Cink Five

Wiko Darknight ZT

आखिर इन फोन में क्यों बंद हो गया WhatsApp

WhatsApp समय समय पर अपनी ऐप को अपडेट करता रहता है। कंपनी के अपडेट नए स्मार्टफोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के अनुसार होते हैं। लिस्ट में बताए गए ये सभी स्मार्टफोन काफी पुराने हो चुके हैं इसलिए ये WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन को सपोर्ट नहीं कर सकते। जिस कारण कंपनी ने इन सभी स्मार्टफोन को अपना सपोर्ट देना बंद कर दिया। ऐसे में उन यूजर्स के पास नया स्मार्टफोन लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।  

मिल सकते हैं 21 नए इमोजी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.22.8.8 अपडेट के साथ यूजर्स की ऐप में 21 नए इमोजी मिल सकते हैं। इन इमोजी में स्किन टोन कम्बीनेशन फीचर वाले हो सकते हैं। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि मेटा की इस मैसेजिंग ऐप ने 8 पुराने इमोजी को भी फिर से डिजाइन किया है। इस कारण यूजर्स को कुल 29 नए इमोजी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- WhatsApp और Instagram पर इस नए तरीकें से भेजें नए साल की बधाई, जानिए इसके बारे में