Move to Jagran APP

X पर Video और Audio Calling कर पाएंगे यूजर्स, Elon Musk ने किया एलान

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर नए फीचर्स जुड़ने जा रहे हैं। इसको लेकर X के मालिक Elon Musk ने बड़ी घोषणा की है। उन्होने एक पोस्ट में लिखा है कि जल्द ही X पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इस फीचर का उपयोग करने के लिए किसी भी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 31 Aug 2023 01:25 PM (IST)
Hero Image
x यूजर्स अब जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल कर पाएंगे।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जल्द ही यूजर्स को कॉलिंग फीचर मिलने जा रहा है। इसे लेकर खुद X के मालिक Elon Musk ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वे लिखते हैं कि जल्द ही यूजर्स को X पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

एलन मस्क ने अपने पोस्ट आगे कहा कि इस फीचर का यूज करने के लिए किसी भी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी। वे कहते हैं X प्लेटफॉर्म के पास इफेक्टिव ग्लोबल बुक है।

X (पूर्व में ट्विटर) के नए मालिक एलन मस्क अपने ऐप को एक सुपर ऐप में बदलने की योजना बना रहे हैं। इस दिशा में उन्होंने एक और महत्वपूर्ण कदम रखा है। उन्होने कहा है कि अब एक्स को वॉयस और वीडियो कॉल फीचर मिलेगा।

कौन यूज कर सकेगा ये फीचर?

इस महीने की शुरुआत से ही इसको लेकर काफी उम्मीदें थीं। उन्होने कहा है कि ये फीचर आईओएस, एंड्रॉइड, मैक और पीसी पर काम करेगा और इसके लिए किसी मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी इस फीचर को एंड्रॉइड, आईओएस और पीसी सभी तरह के यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।

एलन मस्क के आने के बाद क्या-क्या बदला?

एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है वे लगातार इस प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहे हैं। सबसे बड़ा बदलाव उन्होंने इसके नाम को लेकर किया है। ट्विटर के नाम से पॉपुलर यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब X के नाम से जाना जाता है। इसके साथ कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उन्होंने एड रेवेन्यू प्रोग्राम भी शामिल किया है।

  • अक्टूबर 2022 में मस्क ने ट्विटर खरीदा।
  • ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने स्टाफ में भारी कटौती की।
  • अकाउंट वेरिफाई करने के लिए पेड सर्विस ट्विटर ब्लू पेश किया।
  • वेरिफाई अकाउंट के लिए अलग-अलग चैकमार्क पेश किए।
  • ट्वीट देखने के लिए लॉगइन करना अनिवार्य कर दिया।
  • ट्वीट देखने पर लिमिट तय की।
  • डायरेक्ट मैसेज भेजने की भी लिमिट तय की।
  • ट्विटर का नाम और लोगो बदला।
  • यूजर्स की कमाई के लिए एड रेवेन्यू शेयर प्रोग्राम पेश किया।
  • अब ऑडियो-वीडियो कॉलिंग सुविधा पेश करने का एलान किया।