Youtube पर वीडियो देखते हुए कर सकेंगे चैट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
यू-ट्यूब ने नया फीचर लॉन्च किया है, इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो देखते हुए भी अपने फ्रेंड्स से चैट कर सकेंगे।
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 13 Jun 2018 05:49 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यू-ट्यूब पर अब आप वीडियो देखते-देखते अपने दोस्तों से चैट भी कर सकेंगे। यानी कि यू-ट्यूब की इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको यू-ट्यूब एप से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एप में वीडियो देखते हुए भी अपने दोस्तों से बात कर सकेंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
स्टेप- 1: सबसे पहले यू-ट्यूब ओपन करके अपने अकाउंट में लॉग-इन करें।स्टेप- 2: अब आप नीचे दिए गए एक्टिविटी टैब पर टैप करें।
स्टेप- 3: यहां पर आपको दो सब-हैड्स दिखाई देंगे- शेयर्ड और नोटिफिकेशन्स, यहां शेयर्ड पर टैप करें फिर कॉन्टैक्ट्स पर टैप करें।स्टेप- 4: यहां पर आपको सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स दिखाई देंगे, इनमें से आप जिन्हें चाहें क्विक कॉन्टैक्ट के शार्ट-कट में जोड़ सकते हैं।
स्टेप- 5: इसके अलावा यू-ट्यूब आपको दो और ऑप्शन देगी, जिसमें आप और ज्यादा कॉन्टैक्ट्स जोड़ सकते हैं।स्टेप- 6: पहले ऑप्शन में आपको अपने फ्रेंड्स को इंविटेशन लिंक भेजना होगा, इस लिंक पर क्लिक करके आपके फ्रेंड्स आपके कॉन्टैक्ट में एड हो जाएंगे।
स्टेप- 7: दूसरे ऑप्शन में आप अपने फोनबुक के कॉन्टैक्ट्स को भी जोड़ सकते हैं।स्टेप- 8: इसके बाद आप अपने कॉन्टैक्ट के चैट को क्लिक करके पर्सनल चैट कर सकेंगे।
स्टेप- 9: इसके अलावा आप कॉन्टैक्ट ग्रुप बनाकर भी चैट कर सकेंगे।
यू-ट्यूब का यह फीचर डेक्सटॉप और मोबाइल एप दोनों के लिए समान होगा। यूजर्स डेक्सटॉप पर भी अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसी फ्रेंड से चैट कर सकते हैं।यह भी पढ़ें :
एप्पल को पछाड़ सैमसंग बना नंबर वन, अप्रैल में बेचे सबसे ज्यादा स्मार्टफोनमाइक्रोसॉफ्ट ने इस वजह से यूजर्स के डाटा को स्टोर करने के लिए चुना समुद्र तल
यू-ट्यूब को कड़ी चुनौती देगा इंस्टाग्राम, लंबे वीडियो भी हो सकेंगे अपलोड