108MP और 200MP ही अच्छे कैमरे की गारंटी नहीं! जानिए कैसे खरीदें बेस्ट कैमरा फोन
Best Camera Phone Buying Tips अगर ज्यादा मेगापिक्सल ही एक अच्छे कैमरा फोन की गारंटी होती तो शायद अब तक 12MP वाले iPhone की छुट्टी हो गई होती। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि मेगापिक्सल का कोई फर्क ही नहीं पड़ता।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 07:42 AM (IST)
नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Best Camera Phone Buying Tips: मौजूदा दौर की हर एक स्मार्टफोन कंपनी 50MP से लेकर 108MP वाले कैमरा फोन लॉन्च कर रही है। साथ ही Xiaomi जैसी कुछ स्मार्टफोन कंपनियां 200MP वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैं। लेकिन अगर ज्यादा मेगापिक्सल ही एक अच्छे कैमरा फोन की गारंटी होती, तो शायद अब तक 12MP वाले iPhone की छुट्टी हो गई होती। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि मेगापिक्सल का कोई फर्क ही नहीं पड़ता। दरअसल ज्यादा मेगापिक्सल के साथ कई अन्य चीजें अच्छे कैमरे के लिए जरूरी होती हैं। ऐसे में अगर आप एक अच्छा कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं, तो ज्यादा मेगापिक्सल के साथ अपर्चर साइज, डेप्थ फील्ड, मैक्रो लेंस के साथ कई अन्य चीजें जरूरी होती हैं।
मल्टी कैमरा सेटअपहमेशा ध्यान देना चाहिए कि फोन में सिंगल कैमरे की बजाय मल्टी कैमरा होना चाहिए, क्योंकि कैमरे को लेकर लोगों की डिमांड बढ़ गई है। अब लोग फोन से बोकेह मोड, मैक्रो फोटोग्राफी, लाइव फोटोग्राफी जैसी तमाम तरह की फोटो क्लिक करना चाहते हैं. ऐसे में अलग डिमांड के लिए अलग लेंस दिया जा रहा है।
क्या होता है मेगापिक्सलएक मेगापिक्सल एक छोटा कलर्ड डॉट होता है, जिसकी मदद से इमेज बनायी जाती है। 10 लाख पिक्सल को मिलाकर एक मेगापिक्सल बनता है।
मेगापिक्सल गाइड :
- 7x5 इंच की फोटो के लिए 3MP पर्याप्त होता है।
- A4 साइज की फोटो के लिए 9MP जरूरी है।
टेलिविजन सीन के लिए 8MP पर्याप्त होता है। बता दे कि ipad रेटिना डिस्प्ले में 3MP का इस्तेमाल किया जाता है।
- सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड के लिए 3MP काफी होता है।
- आमतौर पर एक अच्छे फोन के लिए 3.2MP कैमरे को काफी माना जाता है। ही 4MP से 5MP को फोटो प्रिंट के लिए पर्याप्त माना जाता है।