Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन मिल रहा सस्ता, 10 हजार रुपये से कम है दाम

10 हजार से कम बजट है और एक नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। 10 हजार रुपये से कम में रियलमी डिवाइस खरीदा जा सकता है। रियलमी का यह फोन 108MP कैमरा के साथ आता है। फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। दरअसल हम यहां realme C53 की बात कर रहे हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 28 Feb 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन मिल रहा सस्ता

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक शानदार कैमरा डिवाइस खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

आप 108MP कैमरा स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। दरअसल, हम यहां realme C53 फोन की बात कर रहे हैं।

रियलमी का यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। इतना ही नहीं, डिवाइस मिनी कैप्सूल फीचर के साथ आता है। आइए जल्दी से फोन की खूबियों पर एक नजर डाल लेते हैं-

किन खूबियों से लैस है रियलमी डिवाइस

चिपसेट- रियलमी का यह फोन पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट,12nm 1.82GHz तक सीपीयू के साथ आता है। फोन ARM Mali-G57 जीपीयू के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- रियलमी डिवाइस 4GB/6GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है। 2TB तक एक्सटर्नल मेमोरी की भी सुविधा मिलती है।

डिस्प्ले- रियलमी का यह फोन 6.74 इंच, 90Hz डिस्प्ले, 90.3% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 560nits पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

कैमरा- रियलमी फोन 108MP Ultra Clear Camera और सेल्फी के लिए 8MP AI Selfie कैमरा के साथ आता है।

बैटरी- बैटरी की बात करें तो डिवाइस 5000mAh बैटरी और 18W Quick Charge फीचर के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः Infinix Smart 8 Plus: 6000mAh बैटरी फोन इस दिन हो रहा लॉन्च, 6 हजार रुपये से कम में कर सकेंगे खरीदारी

कितनी है कीमत

realme C53 फोन के बेस वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत पर फोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।

फोन की खरीदारी UPI ट्रांजेक्शन के साथ करते हैं तो डिवाइस पर 1 प्रतिशत और 1000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।