Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

256GB स्टोरेज, 108MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला ये फोन मिल रहा बहुत सस्ता, जानिए कीमत और ऑफर्स

Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन को कई शानदार ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। अगर इसे फ्लिपकार्ट से लिया जाता है तो आपकी हजारों रुपये की बचत हो सकती है। इसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी और शानदार प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 27 Jan 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
इस फोन पर शानदार छूट मिल रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सस्ती कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशन से लैस फोन खरीदने की चाहत हर यूजर की होती है और कई बार ऑफर्स में फोन बहुत सस्ती कीमत में मिल भी जाते हैं। रेडमी के एक फोन को फ्लिपकार्ट पर कई ऑफर्स के साथ कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। हम यहां इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं।

कीमत और ऑफर्स

जिस स्मार्टफोन के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह Redmi Note 13 5G है। इसे कम कीमत में अपना बनाया जा सकता है। इसकी खरीद पर अगर ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो वे 10 प्रतिशत इंस्टेंट छूट का लाभ ले सकते हैं।

Canara बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी 10 पर्संट की छूट मिल रही है। इसके अलावा सिटी बैंक बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर भी इसका लाभ लिया जा सकता है।

इस ईएमआई के साथ भी लिया जा सकता है। फोन के 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,368 रुपये है।

Redmi Note 13 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले प्रदान की जाती है। इसका रेजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है।

प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर प्रदान किया गया है।

ओएस- इसमें MIUI 14 बेस्ड Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

स्टोरेज- इसमें 128जीबी/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट दी गई है।

बैक कैमरा- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो कि 108 MP+8MP+2MP कैमरा सेटअप दिया गया है।

सेल्फी कैमरा- फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी- 33w की चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी- फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- ASUS ROG Phone 8 Pro के लिए सेल हुई शुरू, इतनी कीमत में आपका होगा ये गेमिंग फोन