Background Remove: 10 सेकंड से भी कम समय में हटाएं किसी भी फोटो का बैकग्राउंड, ये 3 तरीके आएंगे आपके काम
Remove any Image Background On Android Phone आज हम आपको 4 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप महज कुछ सेकेंड में अपने फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं। बस आपको अपने फोन इन तरीकों का इस्तेमाल करना है। (फोटो जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 16 Apr 2023 02:38 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Background Remove: टेक की इस दुनिया में आजकल ऐसी वेबसाइट आ गई हैं जिनकी मदद से आप बस एक क्लिक करके अपने फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं। जी हां, अब आप सिर्फ एक क्लिक से चंद सेकेंड में अपनी इमेज से बैकग्राउंड को हटाकर, मनचाही बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटोशॉप में इसी काम (Remove Background From Image) को करने के लिए काफी ज्यादा टाइम लगता है। आज हम आपको 4 ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप महज कुछ सेकेंड में अपने फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
Remove.bg वेबसाइट ऐप का ऐसे करें इस्तेमाल
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन के वेब ब्राउजर पर जाएं और https://www.remove.bg/ खोलें।
स्टेप 2: 'Upload Image' विकल्प पर टैप करें और अपने फोन की गैलरी से एक इमेज अपलोड करें।
स्टेप 3: वेबसाइट ऑटोमैटिक आपकी इमेज से बैकग्राउंड को हटा देगी और आप इसका रिव्यु देख पायेंगे।स्टेप 4: 'Download' पर टैप करें। आप इमेज का HD वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं।