Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Background Remove: 10 सेकंड से भी कम समय में हटाएं किसी भी फोटो का बैकग्राउंड, ये 3 तरीके आएंगे आपके काम

Remove any Image Background On Android Phone आज हम आपको 4 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप महज कुछ सेकेंड में अपने फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं। बस आपको अपने फोन इन तरीकों का इस्तेमाल करना है। (फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 16 Apr 2023 02:38 PM (IST)
Hero Image
3 Simple Tips To Remove or Replace any Image Background On Android Phone

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Background Remove: टेक की इस दुनिया में आजकल ऐसी वेबसाइट आ गई हैं जिनकी मदद से आप बस एक क्लिक करके अपने फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं। जी हां, अब आप सिर्फ एक क्लिक से चंद सेकेंड में अपनी इमेज से बैकग्राउंड को हटाकर, मनचाही बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटोशॉप में इसी काम (Remove Background From Image) को करने के लिए काफी ज्यादा टाइम लगता है। आज हम आपको 4 ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप महज कुछ सेकेंड में अपने फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।

Remove.bg वेबसाइट ऐप का ऐसे करें इस्तेमाल

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन के वेब ब्राउजर पर जाएं और https://www.remove.bg/ खोलें।

स्टेप 2: 'Upload Image' विकल्प पर टैप करें और अपने फोन की गैलरी से एक इमेज अपलोड करें।

स्टेप 3: वेबसाइट ऑटोमैटिक आपकी इमेज से बैकग्राउंड को हटा देगी और आप इसका रिव्यु देख पायेंगे।

स्टेप 4: 'Download' पर टैप करें। आप इमेज का HD वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल वेब ब्राउजर से बैकग्राउंड ऐसे करें रिप्लेस

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन के वेब ब्राउजर पर जाएं और https://www.remove.bg/ खोलें।

स्टेप 2: 'Upload Image' विकल्प पर टैप करें और अपने फोन की गैलरी से इमेज अपलोड करें।

स्टेप 3: 'Edit' पर टैप करें और प्री-सेट बैकग्राउंड की लिस्ट में से चुनें। आप वेबसाइट पर एक बैकग्राउंड भी अपलोड कर सकते हैं और इसे इमेज के साथ जोड़ दिया जाएगा।

स्टेप 4: 'Edit' पर टैप करें और प्री-सेट बैकग्राउंड की लिस्ट में से चुनें

स्टेप 5: एक बार जब आप एक बैकग्राउंड तय कर लेते हैं, तो स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके इमेज को अपने फोन में सेव कर लें।

Photo Room ऐप का इस्तेमाल करके ऐसे हटायें बैकग्राउडं

स्टेप 1: Google Play Store से अपने Android डिवाइस पर PhotoRoom ऐप इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: ऐप खोलें और '+' आइकन पर टैप करके एक इमेज अपलोड करें।

स्टेप 3: फोटोरूम इमेज को स्कैन करेगा और सब्जेक्ट से बैकग्राउंड हटा देगा।

स्टेप 4: आप जिस तरह की बैकग्राउंड चाहते हैं उसे चुनें। यदि आप केवल उस सब्जेक्ट की इमेज चाहते हैं जिसे आप बैकग्राउंड में लगाना चाहते हैं तो आप ट्रांसपैरेंट सेलेक्ट करें

स्टेप 5: स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में स्थित एक्सपोर्ट आइकन पर टैप करें और गैलेरी में सेव करलें।