4K, 8K, HD का क्या होता है मतलब, टीवी देखने के एक्सपीरिएंस को कैसे बेहतर करती है ये तकनीक
4K 8K HD What Does It Mean टीवी देखना का एक्सपीरियंस अच्छा हो इसके लिए डिवाइस की पिक्चर क्वालिटी बेहतर होना जरूरी है। पिक्चर क्वालिटी के लिए पिक्सल की संख्या मायने रखती है। यह आपके वॉचिंग एक्सपीरियंस के लिए कैसे काम करता है बताने जा रहे हैं। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Fri, 05 May 2023 10:27 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब भी घर के लिए एक बढ़िया टीवी खरीदने की बात आती है तो डिवाइस से जुड़ी बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। मसलन सबसे पहले आपके दिमाग में यही बात आएगी कि किस प्राइस रेंज तक का डिवाइस खरीदना है।
दूसरी जरूरी बात टीवी किसी बढ़िया ब्रांड का हो। लोकल ब्रांड के ऑप्शन पर जाने से बहुत से यूजर बचते हैं...ऐसा क्यों? इसका भी जवाब क्लियर है ब्रांड मतलब डिवाइस की क्वालिटी और कस्टमर का सालों का भरोसा।
4K, 8K, HD, जैसे टर्म्स तो कहीं आप भी तो नहीं अनजान
हर दूसरा यूजर टीवी खरीदते समय यह बात जरूर दिमाग में रखता है कि टीवी की पिक्चर क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। पिक्चर क्वालिटी के लिए ही 4K, 8K, HD, जैसे टर्म्स का इस्तेमाल होता है, लेकिन आखिर इन टर्म्स का क्या मतलब है और ये टर्म्स आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस से कैसे जुड़े हैं? अगर आपके दिमाग में भी इस तरह के सवाल हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिख रहे हैं। इस आर्टिकल में इन टर्म्स को लेकर ही बात करने जा रहे हैं।पिक्सल क्या होता है
जब भी बात डिवाइस की इमेज क्वालिटी से जुड़ी होती है तो पिक्सल का भी जिक्र होता है। आसान भाषा में समझें तो पिक्सल की हजारों-लाखों संख्या से मिलकर ही एक इमेज तैयार होती है।
किसी भी इमेज को ध्यान से देखने पर इस पर छोटे-छोटे डॉट्स नजर आएंगे। हर पिक्सल में ऑरिजनल इमेज का कुछ हिस्सा होता है। असल में यही डॉट्स पिक्चर की क्वालिटी को बताते हैं।