AC Tips: एसी इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये मिस्टेक, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
एसी इस्तेमाल करते वक्त अगर कुछ चीजों का ख्याल रखा जाए तो पहले की तुलना में बेहतर कूलिंग मिल सकती है। लेकिन कुछ गलतियां करेंगे तो कूलिंग कम हो जाएगी। अधिकतर लोगों के बीच धारणा होती है कि अगर थर्मोस्टेट सेटिंग को जितना ज्यादा कम किया जाएगा तो कूलिंग उतनी ही बेहतर होगी। लेकिन असल ऐसा बिल्कुल नहीं होता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना हाल-बेहाल कर रखा है। देश के हर इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में इससे निजाद पाने के लिए लोग कूल-पखें और एसी का सहारा ले रहे हैं।
अगर आप भी गर्मियों में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए। कुछ ऐसी मिस्टेक हैं जो एसी इस्तेमाल करते वक्त नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से एसी के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है।
1. गलत थर्मोस्टेट सेटिंग्स
अधिकतर लोगों के बीच धारणा होती है कि अगर थर्मोस्टेट सेटिंग को जितना ज्यादा कम किया जाएगा तो कूलिंग उतनी ही बेहतर होगी। लेकिन असल ऐसा बिल्कुल नहीं होता है बल्कि, इस सेटिंग को लो करने की वजह से एसी पर बहुत लोड़ बढ़ जाता है और वह ज्यादा बिजली की खपत करना शुरू कर देती है।
बेहतर कूलिंग और एफिशिएंसी के लिए यह सेटिंग 24-26°C (75-78°F) होनी चाहिए। इसे थोड़ा बहुत आगे पीछे भी किया जा सकता है। लेकिन यह सेटिंग सभी के लिए बेस्ट है।
2. नियमित रखरखाव न करना
एसी की अगर नियमित पर तौर पर देखभाल नहीं की जाती है तो इसका सीधा असर की कूलिंग पर पड़ता है। एसी फिल्टर की समस्या को नजरअंदाज करना एक कॉमन परेशानी है। क्लॉग्ड फिल्टर का भी लोग ख्याल नहीं रखते हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि बेहतर परफॉर्मेंस और कूलिंग प्राप्त करने के लिए 1-3 महीनों के भीतर इसकी जांच करते रहना चाहिए।