Move to Jagran APP

बैटरी को खराब करती हैं 5 आदतें, भूलकर भी न करें ये गलतियां, सालों-साल चलेगा फोन

फोन चार्ज करते समय-समय ज्यादातर लोग छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। ये गलतियां फोन और बैटरी हेल्थ को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि आप इन गलतियों को करने से बचें। इसलिए हम यहां आपको पांच ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें चार्जिंग के दौरान आपको ध्यान में रखना है। आइए जानते हैं।

By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
फोन चार्ज करते समय न करें ये गलतियां।
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अब ज्यादातर लोग स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि लोग अपना फोन चार्ज भी करते हैं। लेकिन, सालों से फोन चार्ज करने के बाद भी लोग गलतियां दोहराते रहते हैं। ऐसे में हम यहां आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें चार्जिंग के दौरान आपको करने से बचना है। इन छोटी-छोटी गलतियों से फोन और बैटरी दोनों ही सेहत पर असर पड़ता है।

चार्जर को सॉकेट में ऑन न छोड़ें

सॉकेट में लगे होने पर चार्जर लगातार पावर कंज्यूम करता रहता है। तब भी जब फोन कनेक्टेड न हो। ये आपकी बिजली बिल के लिए ठीक नहीं है। साथ ही ट्रांसफॉर्मर हीट रिलीज करता है जो धीरे-धीरे जमा हो सकती है और आस-पास की किसी चीज में आग पकड़ सकती है। इसके अलावा अगर कमरे में हवा पर्याप्त नम है, तो इससे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट हो सकता है, जिससे आग लग सकती है।

बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज न करें

अगर आप अपने फोन की बैटरी को हर बार 100 प्रतिशत चार्ज करते हैं तो इससे फोन का लाइफस्पैन कम हो सकता है। क्योंकि, हर बैटरी की एक निश्चित चार्ज साइकल होती है। ऐसे में अगर आप हर बार फोन को 100 प्रतिशत तक चार्ज करेंगे तो ये साइकल जल्द ही खत्म हो जाएगी। बैटरी को चार्ज करने के लिए एक सामान्य नियम ये है कि इसे महीने में एक बार फुल चार्ज करें और इसे बाकी समय 20% से 80 के बीच रखें।

बैटरी को पूरी तरह से खत्म होने न दें

बैटरी को पूरी तरह से खत्म कर 0% तक भी नहीं पहुंचने देना चाहिए। जैसा कि ऊपर बताया गया नई लिथियम बैटरी चार्ज साइकल में काम करती हैं। इसलिए अगर आप बैटरी को खत्म होने देते हैं, तो आप अपने डिवाइस की लंबी उम्र को धीरे-धीरे खत्म कर देंगे।

फोन को ओवरनाइट चार्जिंग पर न छोड़ें

अगर आप फोन को रातभर चार्जिंग पर छोड़ देंगे तो आप इलेक्ट्रिसिटी वेस्ट करेंगे और आप बैटरी को जरूरत से ज्यादा चार्ज कर देंगे। ये भी आपकी बैटरी के चार्जिंग साइकल को खराब कर देगा। फोन को रातभर चार्जिंग में लगाकर इसलिए नहीं छोड़ना चाहिए ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि फोन ओवरहीट न हो।

सस्ते चार्जर का न करें इस्तेमाल

हर फोन का एक कंपैटिबल चार्जर होता है। इसे किसी भी दूसरे चार्जर या दूसरे ब्रांड के चार्जर से रिप्लेस नहीं करना चाहिए। अगर आप सही चार्जर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो बैटरी को ट्रांसमिट होने वाली एनर्जी की पावर बहुत ज्यादा या बहुत कम हो सकती है। ये ओवरहीटिंग कर सकती है या बेहद स्लो चार्जिंग कर सकती है।

यह भी पढ़ें: लाइफ चेंजिंग हैं साल 2024 के ये बेस्ट इनोवेशन, हेल्थ और रोबोटिक्स के सेक्टर में कर सकते हैं मदद