Laptop Battery Health Tips: बैटरी हेल्थ का न रखा ध्यान तो कबाड़ बन जाएगा महंगा लैपटॉप, इन बातों को न करें नजरअंदाज
Laptop Battery Health Tips लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। अगर लैपटॉप की बैटरी हेल्थ का ध्यान न रखा जाए तो डिवाइस को लेकर कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। ऐसे में कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो कर लैपटॉप को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इन टिप्स में डिवाइस क्लीनिंग भी शामिल है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है। लैपटॉप में बैटरी का एक खास रोल होता है।
अगर लैपटॉप की बैटरी का ठीक तरह से ख्याल न रखा जाए समय के साथ डिवाइस कबाड़ लगने लगता है। बैटरी से जुड़ी कई परेशानियों की वजह से लैपटॉप का इस्तेमाल मुश्किल हो सकता है।ऐसे में कुछ सिंपल टिप्स की मदद से आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं, इसके साथ लैपटॉप को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
लैपटॉप की बैटरी हेल्थ का इन तरीकों से रखें ख्याल
लैपटॉप की सफाई पर दें ध्यान
क्या आप जानते हैं डिवाइस ओवरहीटिंग के लिए धूल-मिट्टी और कण भी एक वजह हो सकते हैं। अगर आप अपने लैपटॉप की रोजाना सफाई न करें तो यह डिवाइस के गर्म होने की वजह बनता है।सॉफ्टवेयर टूल का करें इस्तेमाल
बैटरी परफोर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए कई सॉफ्टवेयर टूल की सुविधा मौजूद है। इन टूल्स की मदद से बैटरी की हेल्थ का ध्यान रखा जा सकता है।