Move to Jagran APP

5000 mAh बैटरी, ट्रिपल AI कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर वाला ये फोन मिल रहा है बहुत सस्ता, जानिए डील की डिटेल

अगर आप सस्ती कीमत में नया 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Nokia G42 5G आपके लिए सही साबित हो सकता है। इस फोन को अमेजन पर कई खास ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी दी जाती है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 11 Feb 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
Nokia G42 5G को कई ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नोकिया के एक फोन को बिक्री के लिए बहुत कम दाम में ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध करवाया गया है। अगर यहां से इसे खरीदा जाता है तो आपकी अच्छी बचत हो सकती है और कई खास ऑफर्स का भी लाभ मिल सकता है। हम यहां इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं।

कीमत और ऑफर्स

जिस फोन के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं वह Nokia G42 5G है। जिसकी कीमत 12,499 रुपये अमेजन पर लिस्टेड है। लेकिन इस पर कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं। जिसके कारण ये बहुत कम हो जाती है।

अगर इस 5G फोन को खरीदने पर Citibank Card से भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट का लाभ लिया जा सकता है। वहीं, बैंक ऑफ बरोदा के कार्ड से पेमेंट करने पर भी 10 पर्सेंट की छूट मिल रही है।

इस पर चुनिंदा बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने नॉ-कॉस्ट-ईएमआई का विकल्प ग्राहकों के लिए मिल रहा है।

Nokia G42 5G को 11,300 रुपये के एक्सचेंज के साथ लिया जा सकता है। हालांकि इसका लाभ लेने के लिए आपको अमेजन की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा।

Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इस फोन में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर- Snapdragon 480 + 5G प्रोसेसर इसमें परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है। इसको 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- 2 साल के ओएस अपडेट्स के साथ एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।

कैमरा- इसमें ट्रिपल AI कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP+2MP+2MP शामिल हैं।

बैटरी- इसमें 20 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी- ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, 3.5 mm हेडफोन जैक, USB Type-C और वाई-फाई की सुविधा इसमें मिलती है।

ये भी पढ़ें- Cyber Scam की ऑनलाइन रिपोर्ट करने का तरीका, 24 घंटे काम करता है ये सरकारी पोर्टल