Move to Jagran APP

5000mAh Battery Smartphone: पावरफुल बैटरी वाला सस्ता फोन, दाम 7 हजार रुपये से भी कम

घर के किसी सदस्य के लिए एक सस्ता फोन खरीदने जा रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। आप 7 हजार रुपये से कम में भी एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आप रियलमी के ऑप्शन पर जा सकते हैं। रियलमी अपनी नारजो सीरीज में एक सस्ता फोन पेश करती है। आप Realme Narzo N61 खरीद सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 11 Sep 2024 10:30 AM (IST)
Hero Image
5000mAh Battery Smartphone: पावरफुल बैटरी वाला सस्ता फोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। घर के किसी सदस्य के लिए एक सस्ता फोन खरीद रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी। आप 5000mAh बैटरी वाले फोन को 7 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। जी हां, रियलमी अपनी नारजो सीरीज में एक सस्ता फोन पेश करता है। इस फोन का नाम Realme Narzo N61 है। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि रियलमी का यह सस्ता फोन एक 4G फोन है। आइए इस फोन के स्पेक्स और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर लें-

Realme Narzo N61 स्मार्टफोन के स्पेक्स

प्रोसेसर-Realme Narzo N61 स्मार्टफोन को कंपनी Octa core Chipset के साथ पेश करती है।

डिस्प्ले- रियलमी फोन 6.74 इंच लार्ज डिस्प्ले, 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 560 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर के साथ लाया जाता है।

रैम और स्टोरेज-Realme Narzo N61 को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। फोन 4GB/6GB रैम ऑप्शन और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी- रियलमी फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन 30 घंटों की वॉइस कॉल और 1013 घंटों के स्टैंडबाई टाइम देता है।

कैमरा-Realme Narzo N61 फोन को 32MP सुपर क्लियर कैमरा के साथ लाया जाता है। फोन सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः Upcoming Smartphone: इस हफ्ते लॉन्च होंगे दमदार स्मार्टफोन, रियलमी और मोटोरोला लिस्ट में शामिल

Realme Narzo N61 की कीमत

Realme Narzo N61 की कीमत की बात करें तो फोन दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं-

  • 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये पड़ती है।
  • 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये पड़ती है।
इस फोन की खरीदारी रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके अलावा, यह फोन अमेजन से भी चेक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः फास्टेस्ट स्नैपड्रैगन चिपसेट वाला फोन Realme P2 Pro 5G भारत में हो रहा लॉन्च, दमदार होंगी खूबियां