5G Smartphone Under 10,000: 10 हजार रुपये की रेंज में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन, आपके लिए कौन सा बेहतर
किफायती सेगमेंट में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जो कम कीमत में आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इन फोन्स में पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी और मिड रेंज चिपसेट दिया जाता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग है और बजट भी 10,000 रुपये के आसपास है। लेकिन समझ नहीं आ रहा है किसे खरीदा जाए तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जो कम दाम में आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
इनमें पावर के लिए बड़ी बैटरी दी जाती है। परफॉर्मेंस के लिहाज से भी इनमें ज्यादा निराशा हाथ नहीं लगती है। लिस्ट में पोको, रेडमी और लावा सहित कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं।
POCO M6 Pro 5G
यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये के बजट में सही विकल्प है। नॉर्मल टास्किंग के लिहाज से इसमें स्नैपड्रेगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन बिक्री के लिए कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।
चिपसेट- Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर
डिस्प्ले- 6.79 फुल HD+ डिस्प्लेवेरिएंट- 4GB+64GB, 4GB+128GB, 6GB+128GBकैमरा- 50MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंटबैटरी- 5000 mAh