Move to Jagran APP

6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB रैम वाला Samsung Galaxy M34 5G मिल रहा बेहद सस्ता, जानें दमदार ऑफर्स

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने जुलाई महीने में लॉन्च किया था। सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सैमसंग का Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Sat, 29 Jul 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
6000mAh Battery 50MP camera and 8GB RAM Samsung Galaxy M34 5G phone on discount check offer details.
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन पर 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग के इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको सैमसंग के फोन पर मिल रहे डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 20,999 रुपये में आता है।

Samsung Galaxy M34 5G ऑफर्स

सैमसंग के इस फोन को अमेजन से सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को पर HDFC बैंक और Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है। इस बैंक डिस्काउंट के साथ फोन को 16,999 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

इसके साथ ही बॉयर्स फोन को एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। फोन पर मैक्सिमम 18,094 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।

Samsung Galaxy M34 5G की खूबियां

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का full HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड है।

सैमसंग का यह फोन इनहाउस 5nm Exynos 1280 चिपसेट के साथ आता है। यह फोन 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन Android 13 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस One UI पर रन करता है।

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है।

प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M34 5G के इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।

सैमसंग के इस फोन में चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए Type-C पोर्ट दिया है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 2 दिन तक बैकअप देता है।