Move to Jagran APP

6000mAh Battery Mobile: सस्ती कीमत में आते हैं बड़ी बैटरी वाले ये दमदार 5G स्मार्टफोन, जानिए अपने लिए बेस्ट ऑप्शन

अगर आप अपने लिए कोई ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो बड़ी बैटरी के साथ आता हो तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे बेस्ट फोन लेकर आए हैं जो 6000mAh की बैटरी के साथ किफायती प्राइस रेंज में पेश किए जाते हैं। इनमें परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर भी पावरफुल प्रोसेसर भी दिया जाता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 05 Mar 2024 05:03 PM (IST)
Hero Image
6000mAh बैटरी के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन वर्तमान समय में एक जरूरी उपकरण बन गया है। अधिकतर काम इसी के जरिये पूरे हो पाते हैं। ऐसे में फोन में पावरफुल बैटरी होना लाजमी हो जाता है। बहुत से ऐसे यूजर्स होते हैं जो फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की वजह से परेशानी में आ जाते हैं। हम यहां ऐसे ही यूजर्स के लिए कुछ बेस्ट स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जो 6000 mAh की बैटरी के साथ आते हैं।

Motorola G54

बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने वालों के लिए Moto G54 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें पावर के लिए 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी दी जाती है। फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 Soc

बैक कैमरा: 50MP+8MP

बैटरी: 6,000 mAh, 33W

डिस्प्ले: 6.5 इंच 120Hz IPS LCD

Samsung Galaxy F54 5G

Galaxy F54 5G में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। लंबे बैटरी वाला फोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए ये फोन सही ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

प्रोसेसर: Exynos 1380 ऑक्टाकोर

बैक कैमरा: 108MP+8MP+2MP

बैटरी: 6,000 mAh, 25W

डिस्प्ले: 6.7 इंच 120Hz Super एमोलेड

Samsung Galaxy F34

Exynos ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आने वाला सैमसंग का यह फोन भी 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। यह 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

प्रोसेसर: Exynos ऑक्टाकोर

बैक कैमरा: 50MP+8MP+2MP

बैटरी: 6,000 mAh, 25W

डिस्प्ले: 6.7 इंच 120Hz Super एमोलेड

ये भी पढ़ें- 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus के फोन पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स