Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

64MP लार्जेस्ट कैमरा सेंसर के साथ डबल होगा फोटोग्राफी का मजा, 9 हजार से कम में मिलेगा realme का ये फोन

smartphone deal अगर आप भी पिक्चर्स क्लिक करने के शौकीन हैं तो ये डील आपके काम की हो सकती है। रियलमी अपने यूजर्स को 10 हजार से कम में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन ऑफर कर रहा है। जी हां अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं। रियलमी का बेस्ट कैमरा फोन बेहद कम में मिल रहा है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 05 Oct 2023 10:48 AM (IST)
Hero Image
64MP लार्जेस्ट कैमरा सेंसर के साथ डबल होगा फोटोग्राफी का मजा, इतना सस्ता मिलेगा ये फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी पिक्चर्स क्लिक करने के शौकीन हैं तो ये डील आपके काम की हो सकती है। रियलमी अपने यूजर्स को 10 हजार से कम में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन ऑफर कर रहा है। जी हां, अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं।

कहां मिल रही सस्ती डील

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर 8 अक्टूबर से बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billon Days sale 2023) शुरू होने जा रही है।

सेल के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने स्मार्टफोन के नए प्राइस की जानकारी देना शुरू कर दिया है। अगर आपकी जरूरत एक बेस्ट कैमरा फोन को लेकर है तो रियलमी के realme C55 को अच्छी डील में घर ले जा सकते हैं।

realme C55 की कीमत और डिस्काउंट डील

realme C55 को आप 10 हजार से कम में खरीद सकते हैं। realme C55 को फ्लिपकार्ट से 8999 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं। दरअसल, realme C55 को कंपनी तीन रैम ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश करती है। फोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB+8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

realme C55 पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स

  • realme C55 की खरीदारी ICICI Bank Credit Card से करते हैं तो 1000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • realme C55 की खरीदारी Axis Bank Credit Card से करते हैं तो भी 1000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • realme C55 की खरीदारी पुराना फोन एक्सचेंज कर करते हैं तो 9450 रुपये तक की बचत की जा सकेगी।

बैंक ऑफर के लिए जरूरी होगा कि आप 5000 रुपये की मिनिमम खरीदारी करें।

अच्छी पिक्चर्स के लिए realme C55 में क्या मिल रहा खास

  • realme C55 सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जो 64MP लार्जेस्ट कैमरा सेंसर के लाया गया है। इस फोन में यूजर को सेगमेंट का सबसे एडवांस इमेजिंग सॉफ्टवेयर मिलता है।
  • फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस की मदद से क्लिक किए इमेज क्लैरिटी, टेक्सचर और डेप्थ को लेकर बढ़िया काम करते हैं।
  • इतना ही नहीं, फोन की मदद से यूजर्स नाइट शॉट में भी फोकस इमेजिंग स्पीड को लेकर सुधार महसूस कर सकते हैं।
  • फोन में ह्यूमन सब्जेक्ट, फोकस, बैकग्राउंड ब्लर और ड्रमैटिक इफेक्ट के लिए एडवांस फीचर की सुविधा मिलती है।

realme C55 स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर-Helio G88 Processor
  • डिस्प्ले-6.72 इंच Full HD+
  • कैमरा-64MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट कैमरा
  • रैम और स्टोरेज- 4GB/6GB/8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज
  • बैटरी-5000 mAh