Move to Jagran APP

WhatsApp Passkey: वॉट्सऐप में ऐसे सेट कर सकते हैं पासकी, पासवर्ड-OTP का झंझट होगा खत्म

WhatsApp Passkey Feature पासकीज एक नया ऑनलाइन स्टैंडर्ड है जिसे Google Apple और Microsoft जैसी कई कंपनियां अपना रही हैं। Passkeys आपके ऑनलाइन अकाउंट को अधिक सुरक्षित और उन तक पहुंच को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आज हम आपको एंड्राइड फोन में वॉट्सऐप में पासकी फीचर को सेट करने का तरीका बताने वाले हैं। आइए डिटेल से जानते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 04 Nov 2023 09:45 PM (IST)
Hero Image
आइए डिटेल से जानते हैं वॉट्सऐप में पासकी लॉगिन कैसे सेट करें।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने वॉट्सऐप ने पासकी फीचर को पेश किया था। पासकी मदद से आप बायोमेट्रिक फीचर का इस्तेमाल करके अपना वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। ये फीचर काफी ज्यादा सिक्योर है और और आप सिर्फ एक पिन की मदद से अपना अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं।

आज हम आपको एंड्राइड फोन में वॉट्सऐप में पासकी फीचर को सेट करने का तरीका बताने वाले हैं। आइए डिटेल से जानते हैं वॉट्सऐप में पासकी लॉगिन कैसे सेट करें।

WhatsApp में Passkey लॉगिन कैसे सेट करें

  • अपने एंड्रॉइड फोन पर वॉट्सऐप अकाउंट खोलें।
  • सेटिंग्स पर जाएं, फिर अकाउंट पर और फिर passkey पर जाएं।
  • "Create Passkeys" पर टैप करें।
  • चुनें कि आप किस प्रकार की पासकी बनाना चाहते हैं: पिन, फ़िंगरप्रिंट, या फेस लॉक।
  • अपनी आइडेंटिटी वेरिफाई करने और अपनी पासकी बनाने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • यदि आप अपनी पासकी तक पहुंच खो देते हैं तो आप बैकअप ऑप्शन को एक्टिव कर सकते हैं।
  • पासकी बनाने के बाद इसका इस्तेमाल अन्य डिवाइस या प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप में लॉग इन करने के लिए कर सकते हैं।

आखिर क्या है Passkeys

पासकीज एक नया ऑनलाइन स्टैंडर्ड है जिसे Google, Apple और Microsoft जैसी कई कंपनियां अपना रही हैं। Passkeys आपके ऑनलाइन अकाउंट को अधिक सुरक्षित और उन तक पहुंच को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी खास बात ये होती है की ये हैकर द्वारा हैक नहीं होती है। आईफोन यूजर के फोन पर ये फीचर पहले से उपलब्ध है। आप किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करके किसी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए पासकी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: AMOLED स्क्रीन और 64MP पेरिस्कोप लेंस के साथ जल्द लॉन्च होगा OnePlus 12, कीमत कम और फीचर होंगे शानदार

AI का इस्तेमाल कर बना सकते हैं स्टिकर

वॉट्सऐप पर एक नया फीचर आया है जिसकी मदद से आप AI का इस्तेमाल करके अपने खुद के स्टिकर बना और भेज सकते हैं। ये स्टिकर आपके द्वारा टाइप किए गए टेक्स्ट के आधार पर मेटा सर्विस द्वारा बनाए जाते हैं। आप इन स्टिकर्स को सेव करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अब बिना पासवर्ड कर सकते हैं इंटरनेट पर लॉगिन, Passkey की मदद से काम होगा आसान

नोट: यदि आपके पास ऐप का नया वर्जन है और एंड्रॉइड 9 या इसके बाद के वर्जन पर चलने वाला एंड्रॉइड डिवाइस है तो आप एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप पर पासकी सेट कर सकते हैं।