Move to Jagran APP

Aadhaar Card Misuse: आधार कार्ड का न होने पाए गलत इस्तेमाल, इस प्रॉसेस को फॉलो कर रख सकते हैं पैनी नजर

आधार कार्ड का हर जगह इस्तेमाल होने की वजह से ही अक्सर हर दूसरा आधार कार्ड होल्डर इस आईडी की फोटोकॉपी करवाता है। हालांकि कई बार मन में यह डर बना रहता है कि आधार कार्ड का कहीं कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा।अगर आपके मन में इस तरह की फिक्र रहती है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 07 May 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Aadhaar Card Misuse: आधार कार्ड का न होने पाए गलत इस्तेमाल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान को सत्यापित करने वाला सरकारी डॉक्यूमेंट है। इस आईडी के साथ बहुत से काम पूरा किए जा सकते हैं।

आधार कार्ड का हर जगह इस्तेमाल होने की वजह से ही अक्सर हर दूसरा आधार कार्ड होल्डर इस आईडी की फोटोकॉपी करवाता है। हालांकि, कई बार मन में यह डर बना रहता है कि आधार कार्ड का कहीं कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा।

आधार कार्ड होल्डर को मिलती है खास सुविधा

अगर आपके मन में इस तरह की फिक्र रहती है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है।

दरअसल, बहुत कम भारतीय नागरिकों को जानकारी होगी कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India)आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए एक खास सुविधा देता है।

ये भी पढ़ेंः Aadhaar Update: आधार से लिंक नंबर हो गया है बंद, तो ऐसे करवाएं नया अपडेट; सिर्फ 50 रुपये में होगा काम

आधार कार्ड इस्तेमाल होने की हिस्ट्री करें चेक

आप अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल होने की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आधार कार्ड कब-कब और कहां इस्तेमाल हुआ ये जानकारी भी घर बैठे ही पाई जा सकती है।

जी हां, इसके लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट भर करने की जरूरत होगी।

एक सिंपल से प्रॉसेस को फॉलो कर आप अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल होने की लास्ट 6 महीने की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड इस्तेमाल होने की हिस्ट्री ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/) पर आना होगा।
  • अब Aadhaar Services के नीचे Aadhaar Authentication History ऑप्शन खोज कर इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर कर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे एंटर कर सबमिट करना होगा।
  • अब ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और OTP एंटर करना होगा।
  • ओटीपी को वेरिफाई करने के साथ ही आधार कार्ड इस्तेमाल होने की हिस्ट्री लिस्ट में चेक कर सकेंगे।