Move to Jagran APP

Aadhaar Card Scam: कहीं आपके आधार कार्ड का भी तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? ऑनलाइन करें शिकायत

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट है जो उनकी पहचान के साथ-साथ सरकारी योजनाओं और अन्य लाभों में काम आता है। मगर स्कैमर्स लगातार आपके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में आप एक तरीके द्वारा ये पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है। इसके अलावा आप इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Mon, 26 Aug 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
आधार को कैसे रखें सुरक्षित, ये है खास तरीका
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में नागरिकों की सही पहचान के लिए आधार एक अहम डॉक्यूमेंट माना जाता है। ये इस बात की भी पुष्टि करता है क आप भारतीय नागरिक है। इसके अलावा आधार का इस्तेमाल आप सरकारी काम, बैंक से जुड़े काम और यहां तक की यह हमारे मेन डॉक्यूमेंट की तरह भी इस्तेमाल होता है।

ऐसे में इसके गलत इस्तेमाल और चोरी होने की घटनाएं आम होती जा रही है। मगर ऐसी स्थिति में आप अपना आधार कैसे सुरक्षित रखें और इसके गलत इस्तेमाल को कैसे रोंके। यह अहम समस्या हो जाती है। यहां हम आपको की आप कैसे पता लगाएं कि कहीं आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा और अगर ऐसा है तो इसकी शिकायत कैसे करें।

क्या है आधार कार्ड स्कैम

  • आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल आजकल बहुत आम घटना हो गई है। जब स्कैमर्स आपके आधार को गलत तरीके से एक्सेस कर लेते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आधार कार्ड स्कैम में आता है।
  • स्कैमर्स आधार सिस्टम पर एक्सेस पाने की कोशिश करते हैं। इससे यूजर्स को वित्तीय नुकसान के साथ पहचान की चोरी और पर्सनल डेटा का भी नुकसान होता हैं।
  • इससे आपके बैंक डिटेल भी उनके पास जा सकते है। उन्हें कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें - Google Photos में दिख रहे हैं अनचाहे चहरे तो मिनटों में पा सकेंगे छुटकारा; बस फॉलो करें ये स्टेप्स

कैसे जांचे आधार के दुरुपयोग

अगर आप आधार गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है तो आपके पास एक तरीका है, जिससे आप इसकी जांच कर सकते हैं।

  • सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं।
  • अब अपने आधार नंबर, कैप्चा कोड और ‘ओटीपी से लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालें और ‘लॉगिन करें।
  • फिर Authentication History’ को सेलेक्ट करें ।
  • अब अपने आधार के उपयोग की हिस्ट्री देखने के लिए तारीख चुनें।
  • अगर कोई संदिग्ध गतिविधि है तो उसे UIDAI वेबसाइट पर रिपोर्ट करें।

आधार कार्ड बायोमेट्रिक्स लॉक कैसे करें

ये एक आसान तरीका है, जिसकी मदद से आप अपने आधार को आसानी से स्कैमर्स की पहुंच से बचा सकते हैं। यहां हम आपको इसका पूरा तरीका बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले myAadhaar वेबसाइट पर जाएं।
  • अब ‘लॉक/अनलॉक आधार’ पर क्लिक करके गाइडलाइन को पढ़ें और आगे बढ़ें।
  • इसके बाद अपना वर्चुअल आईडी, पूरा नाम, पिनकोड और कैप्चा डालें।
  • अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें।
  • आखिर में ओटीपी दर्ज करें और अपना आधार कार्ड लॉक करने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

कैसे करें रिपोर्ट ?

  • अगर आप अपने आधार के गलत इस्तेमाल को रिपोर्ट करना चाहते हैं तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप help@uidai.gov.in पर ईमेल भी करें या UIDAI वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आपके आधार के फोटो कॉपी का गलत इस्तेमाल होने की भी संभावना होती है।
  • ऐसी स्थिति में कहीं भी आधार की फोटोकॉपी पर अपना सिग्नेचर , टाइम और तारीख लिखकर ही दें।
  • इसके अलावा आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर जिसमें पहले 8 अंक नहीं दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें - WhatsApp Krishna Janmashtami Stickers: बिना नया App डाउनलोड किए कैसे भेजें जन्माष्टमी जीआईएफ और स्टीकर