AC Gas Leak: इन गलतियों की वजह से होती है एसी की गैस लीक, नहीं करवाना चाहते नुकसान तो आज ही कर दें बंद
गर्मियों का सीजन शुरू होते ही अधिकतर लोग एसी को बिना चेक किए ही चलाना शुरू कर देते हैं और कुछ समय बाद ही एसी में खराबी आने लगती हैं। इन्हीं में से एक प्रॉब्लम है गैस लीक होना। लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो ये परेशानी काफी हद तक खत्म हो सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये मिस्टेक।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी से निजात पाने के लिए अधिकतर लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं और जब एसी में कोई खराबी आती है तो उसे ठीक करवाने में अच्छे-खासे पैसे भी खर्च करते हैं। लेकिन, कुछ चीजों का ख्याल रखा जाए तो आप ऐसा करने से बच सकते हैं। अक्सर होता है कि एसी की गैस लीक होने लगती है। लेकिन कुछ ऐसी मिस्टेक होती हैं जिनकी वजह से ऐसा होता है। यहां यही बताने वाले हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है।
AC की सफाई न करना
एसी की गैस लीक होने के प्रमुख कारणों में से एक उसकी सफाई न करना है। अगर लंबे समय तक एसी साफ-सफाई नहीं की जाती है तो उस पर धीरे-धीरे प्रेशर बढ़ने लगता है, जिसका सीधा असर पाइप पर पड़ता है और कई इसी वजह से उसमें छेद होने जैसी समस्याएं आती हैं। जिस गैस लीक होने की मुख्य वजह बनती है। इसलिए आपको एसी का साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
कार्बन जमने के कारण
कंडेनसर पाइप में कार्बन जमने लगे तो समझ लेना चाहिए कि एसी में गैस लीक होने की प्रॉब्लम हो सकती है। कंडेनसर पाइप में जंग लगने के कारण कूलिंग तो प्रभावित हो ही जाती है। इसके अलावा, गैस लीक होने की समस्या भी आती है। ऐसा आमतौर तब होता जब एसी की सर्विसिंग नहीं कराई जाती है या फिर मेटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया जाता है।