AC Tips: बड़े काम का है एसी का यह मोड, ऑन करते ही बिजली खर्च हो जाएगा बहुत कम
कूलिंग के साथ मिलने वाले ड्राई मोड का इस्तेमाल रूम को ठंडा करने के साथ-साथ हवा में नमी और नमी की मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है। इसे डीह्यूमिडिफिकेशन मोड भी कहा जाता है और यह कमरे के तापमान को कम किए बिना हवा से अतिरिक्त नमी को हटा देता है जिससे किसी भी कमरे में और भी ज्यादा आराम महसूस होता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के सीजन में AC का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। पंखे- कूलर के अलावा एसी ही है जो गर्मी में राहत देने का काम करता है। एसी में कुछ ऐसे मोड होते हैं जिनके बारे में पता होना बहुत जरूरी होता है। यहां एसी के एक ऐसे मोड के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।
एसी में ड्राई मोड (Dry Mode) दिया जाता है। जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है। लेकिन यह मोड बहुत काम का है। यहां बताने वाले हैं कि इस मोड में कब एसी चलानी चाहिए और इससे क्या फायदा होता है।
AC में होता है ड्राई मोड
ड्राई मोड स्प्लिट एयर कंडीशनर में दिया जाता है। यह मोड उमस भरे मौसम में बड़े काम का होता है। बरसात के मौसम में उमस जैसा माहौल बन जाता है जिसे दूर करने के लिए एसी को नॉर्मल मोड में चलाने की बजाय ड्राई मोड में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस मोड को आसानी से रिमोट के जरिये कंट्रोल करने की भी सुविधा मिलती है और अच्छी बात है कि इस मोड में बिजली खपत भी नॉर्मल मोड की तुलना में कम होती है।
क्या काम करता है यह मोड
कूलिंग के साथ मिलने वाले ड्राई मोड का इस्तेमाल रूम को ठंडा करने के साथ-साथ हवा में नमी और नमी की मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है। इसे डीह्यूमिडिफिकेशन मोड भी कहा जाता है और यह कमरे के तापमान को कम किए बिना हवा से अतिरिक्त नमी को हटा देता है, जिससे किसी भी कमरे में और भी ज्यादा आराम महसूस होता है। चूंकि बरसात के मौसम उमस की ज्यादा शिकायत आती है तो ऐसे में यह मोड बहुत जरूरी हो जाता है।किनके लिए फायदेमंद है मोड
यह मोड ऐसे लोगों के लिए बेहतर माना जाता है जहां डीह्यूमिडिटी लेवल हाई होता है। ऐसे इलाकों में हवा में नमी होने के कारण उमस जैसी स्थिति बन जाती है जिससे बचने के लिए ड्राई मोड को इस्तेमाल करना चाहिए।ये भी पढ़ें- Android 15 Features: एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगी नए फीचर्स की सौगात, जानिए किन लोगों को सबसे पहले मिलेगा फायदा