Move to Jagran APP

Affordable Smartphone: एक-जैसे दिखने वाले दो मोटोरोला फोन, 7 हजार रुपये में कौन-सा बेस्ट

7 हजार रुपये के बजट में मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए दो स्मार्टफोन Moto G04 और Moto G04s पेश करता है। मोटोरोला के ये दोनों-फोन दिखने में एक जैसे लगते हैं। कीमत को लेकर भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन आपको जान कर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि ये दोनों ही एक- जैसे दिखने वाले फोन एक दूसरे से अलग हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 02 Sep 2024 11:17 AM (IST)
Hero Image
दोनों फोन में क्या है अंतर, कौन-सा खरीदना है सही
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बजट स्मार्टफोन लेने की जरूरत महसूस हो रही है तो मोटोरोला के ऑप्शन पर जा सकते हैं। 7 हजार रुपये के बजट में मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए दो स्मार्टफोन Moto G04 और Moto G04s पेश करता है। मोटोरोला के ये दोनों-फोन दिखने में एक जैसे लगते हैं। कीमत को लेकर भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन, आपको जान कर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि ये दोनों ही एक- जैसे दिखने वाले फोन एक दूसरे से अलग हैं। इन दोनों फोन के नाम भी एक-जैसे ही लगते हैं। ऐसे में इन दोनों फोन के बीच का अंतर इस आर्टकिल में बता रहे हैं-

Moto G04 VS Moto G04s कीमत

मोटोरोला बजट सेगमेंट में Moto G04 को पहले लाया था। इस फोन को कंपनी 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश करती है। कुछ समय बाद कंपनी ने Moto G04 जैसे ही दिखने वाले फोन Moto G04s को लॉन्च किया। Moto G04s फोन की कीमत 7299 रुपये पड़ती है।

Moto G04 VS Moto G04s स्पेक्स

कलर- मोटोरोला के ये दोनों ही बजट फोन चार सेम कलर ऑप्शन Concord black, Sea green, Satin Blue, Sunrise orange में खरीद सकते हैं।

रैम और स्टोरेज- Moto G04 फोन को 4GB+64GB और 8GB+128GB दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं। लेकिन Moto G04s अभी केवल 4GB+64GB वेरिएंट में आता है।

प्रोसेसर- दोनों ही मोटोरोला फोन को कंपनी UNISOC T606 प्रोसेसर, सीपीयू और जीपीयू के साथ लाती है।

डिस्प्ले- Moto G04 फोन 6.56 इंच HD+ (1612 x 720p) पिक्सल रेजोल्यूशन, IPS LCD 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। Moto G04s फोन को 6.6 इंच IPS LCD HiD HD+ 90 Hz डिस्प्ले के साथ लाया जाता है।

बैटरी- दोनों ही मोटोरोला फोन 5000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आते हैं।

कैमरा-Moto G04 मोटोरोला फोन 16MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। Moto G04s फोन 50MP रियर और 5MP रियर कैमरा के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः 50MP Camera Phone Under 8K: 5000mAh बैटरी से लैस तगड़े स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार रुपये से भी कम