एरोप्लेन में भूलकर भी न ले जाएं अपने ये गैजेट, एक बड़ी आफत आ जाएगी सिर
हवाई सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कई गैजेट साथ न ले जाने की सख्त पाबंदी होती है। अगर आप हवाई सफर करते हैं तो यह जानते होंगे कि एयरपोर्ट अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से गैजेट को लेकर ये सावधानियां बरतते हैं। गैजेट किसी भी यूजर का काम आसान तो बनाते हैं लेकिन यही गैजेट प्लेन में एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कई गैजेट साथ न ले जाने की सख्त पाबंदी होती है।
अगर आप हवाई सफर करते हैं तो यह जानते होंगे कि एयरपोर्ट अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से गैजेट को लेकर ये सावधानियां बरतते हैं।दरअसल, गैजेट किसी भी यूजर का काम आसान तो बनाते हैं, लेकिन यही गैजेट प्लेन में यात्रा करने के दौरान एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
आइए जानते हैं, ऐसे कौन-से गैजेट जिन्हें प्लेन में सफर के दौरान ले जाने से नजरअंदाज करना चाहिए-
ई-सिगरेट
स्मोकिंग के लिए कई लोग इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इस डिवाइस को कैरी-ऑन लगेज में भी ले जा सकते हैं।
डिवाइस को इस्तेमाल और चार्ज करने को लेकर सख्ख मनाही होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इन डिवाइस में लिथियम-आईओएन बैटरी होती है, जिसकी वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है।