Airtel के रिचार्ज प्लान में Free मिलता है नेटफ्लिक्स! रोजाना 22 रुपये से कम खर्च में हो जाएगा काम
एयरटेल के प्रीपेड यूजर हैं और एक ऐसा रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी फायदा मिल जाए तो ये जानकारी आपके काम की होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा रोजाना 22 रुपये से कम खर्च पर लिया जा सकता है। जी हां एयरटेल फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाला रिचार्ज प्लान पेश करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। रिचार्ज प्लान की कीमतों में यह इजाफा ठीक एक महीने पहले हुआ था। अब सभी रिचार्ज प्लान की नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। बहुत से यूजर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेबसीरीज, मूवी, शो देखने के शौकीन होते हैं। हालांकि, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अलग से पैसा चुकाना होता है। अच्छी बात ये है कि टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान के साथ ही ओटीटी सब्सक्रिप्शन की सुविधा पेश करती हैं। यानी रिचार्ज के खर्च में ही ओटीटी का खर्च निकाला जा सकता है। अब अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी अभी भी एक खास रिचार्ज प्लान पेश करती है, जिसमें ओटीटी का मजा लिया जा सकता है।
रोजाना 22 रुपये से कम आता है खर्च
एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 1798 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश करता है। इस रिचार्ज प्लान के लिए ग्राहकों को रोजाना 22 रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, यह रिचार्ज प्लान पूरे 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान से ग्राहकों की कॉलिंग, डेटा, एसएमएस से बढ़कर मनोरंजन की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं।
ये भी पढ़ेंः Free में मोबाइल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा Airtel, यूजर्स को मिली बड़ी राहत
Airtel के 1798 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बेनेफिट
Airtel के 1798 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बेनेफिट की बात करें तो कंपनी इस पैक के साथ कुल 252GB डेटा ऑफर करती है-प्लान की कीमत- 1798 रुपयेवैलिडिटी- 84 दिनडेटा- 3GB/पर डे (Unlimited 5G Data)कॉलिंग- अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्सओटीटी सब्सक्रिप्शन- नेटफ्लिक्स बेसिकबता दें, एयरटेल की ओर से फिलहाल प्रीपेड यूजर्स को केवल एक ही ऐसा प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसमें नेटफ्लिक्स बेसिक फ्री में मिलता हो। हालांकि, पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 1399 रुपये और 1749 रुपये में दो ऐसे प्लान की सुविधा मौजूद है।