Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Airtel और Jio के इस प्लान में मिलता है फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल

Airtel और जियो अपने कस्टमर्स के लिए नए प्लान लाते रहते हैं जिसमें आपको बहुत से खास बेनिफिट्स मिलते हैं। आज हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। हम जियो और एयरटेल दोनों के लिए प्लान की जानकारी लाए हैं। आइये इन प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 05 Dec 2023 08:42 PM (IST)
Hero Image
फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं ये प्लान

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत में मुख्य रुप से तीन टेलीकॉम कंपनियों का बोलबाला है। इस लिस्ट में जियो, एयरटेल और वीआई शामिल है। बता दें कि ये कंपनियां अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए बुहत से खास प्लान्स लाती है।

ये कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए ऐसे प्लान भी लाती है, जिसमें OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है। आज हम ऐसे प्रीपेड प्लान की बात करेंगे , जिसमें आपको बहुत नेटफ्लिक्स की सुविधा मिल रही है। यहां एयरटेल और जियो के ऐसे प्लान के बारे में बताया जा रहा है।आइये इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें - Airtel Plan Launch: इस प्लान के साथ मिल रहा 3 महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, यहां जानें सारी डिटेल

जियो का Netflix वाला प्लान

  • रिलायंस जियो ऐसे दो प्लान पेश करता है, जिसमें आपको फ्री Netfilx सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन प्लान्स की कीमत 399 रुपये और 1099 रुपये है। साथ ही इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • 399 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है।
  • वहीं 1,099 के प्लान में आपको 3GB डेली डेटा मिलता है, जिसमें आपको 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी दी गई है।
  • अब सबसे खास बात कि इस प्लान के साथ आपको Netflix Basic सब्सक्रिप्शन शामिल है।

Airtel का Netflix वाला प्लान

  • Airtel अपने कस्टमर्स के लिए बहुत हाल ही में एक प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 1,499 रुपये है।
  • इस प्लान के साथ आपको 84 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 3GB 4G डेटा मिलता है।
  • इसमें आपको नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान मिलता है, जिसका उपयोग एक समय में केवल एक डिवाइस पर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Airtel vs Jio: ये है जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते एक जैसे प्लान, जानिए कौन का है बेहतर