Airtel यूजर दें ध्यान, फोन में चाहते हैं फास्ट 4G इंटरनेट स्पीड, तो तुरंत बदल दें फोन की सेटिंग
आप नया एंड्राइड या फिर iPhone खरीद रहे हैं। साथ ही फोन में पहली बार सिम इंस्टॉल करके वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें। यह आपके 4G इंटरनेट स्पीड के लिए जिम्मेदार होते हैं। आइए जानते हैं आखिर कैसे फोन सेटिंग में बदलाव करके फोन की स्पी बढ़ा सकते हैं।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 09:05 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर Airtel यूजर अपने स्मार्टफोन में फास्ट 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहते हैं, तो उन्हें अपने एंड्राइड या फिर iPhone की सेटिंग में बदलाव करना होगा। बता दें कि APN सेटिंग आपके फोन की इंटरनेट स्पीड के लिए जरूरी होती है। फोन यूजर कई तरह से APN सेटिंग में बदलाव कर सकता है। यूजर मैसेज भेजकर, ऑनलाइन मोड से वेबसाइट के जरिए APN सेटिंग बदल सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से -
APN क्या है।APN को एक्सेस प्वाइंट नेम से जाना जाता है। यह एक सेलुलर नेटवर्क (4G, 3G, GPRS और GSM) और दूसरे कंप्यूटर नेटवर्क (पब्लिक इंटरनेट) के बीच एक गेटवे होता है। यह सभी डिटेल्स देता है कि सेलुलर डिवाइस को मोबाइल डेटा से कनेक्ट करने की जरूरत है। सीधे शब्दों में कहें, तो यह आपके मोबाइल की सेटिंग्स हैं जो डिवाइस की ओर से एयरटेल मोबाइल नेटवर्क और पब्लिक इंटरनेट के बीच गेटवे से कनेक्शन स्थापित करने के लिए जरुरी होती है। जब आप एक नए स्मार्टफोन की सेटिंग करते हैं या पहली बार किसी मोबाइल में सिम कार्ड डालते हैं, तो एयरटेल APN सेटिंग्स जरूरी होती है।
कैसे एंड्राइड फोन में बदलें APN सेटिंग
- पहला तरीका
इसके बाद आपको एयरटेल APN सेटिंग का SMS मिलेगा।फिर आपको SMS के ok बटन पर क्लिक करना होगा।फिर मोबाइल को रिस्टार्ट करना होगा।
- वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन