Airtel VS Jio: एक ही वैलिडिटी लेकिन फायदे अलग-अलग, जियो और एयरटेल में किसका मोबाइल रिचार्ज प्लान बेस्ट
जियो और एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। हालांकि दोनों ही कंपनियां एक ही वैलिडिटी के साथ अलग-अलग कीमत पर प्लान ऑफर करती हैं। जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 600 रुपये से भी महंगा पड़ता है वहीं एयरटेल का सबसे सस्ता मोबाइल रिचार्ज प्लान 500 रुपये से भी कम में आता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में रिचार्ज प्लान की जरूरत हर दूसरे यूजर को पड़ती है। रिचार्ज के बिना फोन में न इंटरनेट का इस्तेमाल हो पाता न ही आउटगोइंग कॉल की सुविधा रहती है।
ऐसे में सारे काम पहले ही ठप पड़ जाते हैं। ऐसे में हर स्मार्टफोन यूजर चाहता है कि एक ही बार में कुछ ज्यादा दिन का ही रिचार्ज करवा लिया जाए।
84 दिन वाला रिचार्ज प्लान आएगा काम
स्मार्टफोन यूजर की इस जरूरत को समझते हुए टेलीकॉम कंपनियां दो महीने से ज्यादा की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं।84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के साथ जियो और एयरटेल अपने ग्राहकों को अलग-अलग फायदे देते हैं।
इस आर्टिकल में दोनों ही कंपनियों के सबसे सस्ते 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बीच का अंतर समझने की कोशिश कर रहे हैं-
Airtel VS Jio: 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान
बात करें एयरटेल की तो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ कंपनी सबसे सस्ता प्लान 500 रुपये से कम में ऑफर करती है।वहीं दूसरी ओर, जियो का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ सबसे सस्ता प्लान 600 रुपये से ज्यादा कीमत पर आता है। हालांकि, इन दोनों ही प्लान में ग्राहकों को अलग-अलग फायदे मिलते हैं।कंपनी | प्लान की कीमत |
प्लान के बेनेफिट |
जियो | 666 रुपये | डेटा- 126GB, 1.5GB/Day, 100 SMS/day, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, JioTV, JioCinema, JioCloud सब्सक्रिप्शन |
एयरटेल | 455 रुपये | डेटा-6GB, अनलिमिटेड लॉकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल, Apollo 24/7 Circle, Free Hellotines |