Android Phone Running Slow: स्लो चलता है फोन, इन टिप्स को करें फॉलो तेज रफ्तार पकड़ लेगा डिवाइस
स्मार्टफोन का समय के साथ स्लो हो जाना हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर से जुड़ी परेशानी है। स्मार्टफोन का लंबे समय तक इस्तेमाल करने के साथ हम कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं जिनका सीधा असर फोन की परफोर्मेंस पर पड़ता है। फोन स्लो हो गया है तो कुछ बातों का ध्यान रख कर स्पीड को फिर से बढ़ाया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं और डिवाइस स्लो लग रहा है तो कुछ टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। फोन की परफोर्मेंस को कुछ तरीकों से ठीक किया जा सकता है। इस आर्टिकल में इन्हीं तरीकों को बता रहे हैं-
फोन को करें रिस्टार्ट
एंड्रॉइड फोन स्लो हो गया है तो डिवाइस को रिस्टार्ट किया जा सकता है। दरअसल, कई बार कुछ बैकग्राउंड प्रॉसेस की वजह से फोन कुछ समय के लिए स्लो हो जाता है।
इस सेटिंग के जरिए इस परेशानी को बहुत हद तक ठीक करने में मदद मिलती है।
स्टोरेज स्पेस कर सकते हैं खाली
समय के साथ फोन पुराना होने लगता है। इसी के साथ फोन की स्टोरेज भी भरने लग जाती है। जब डिवाइस की स्टोरेज बहुत ज्यादा भर जाती है तो इसका असर स्लो परफोर्मेंस के रूप में दिखने लगता है।फोन की स्टोरेज खाली करने के साथ बहुत हद तक इस परेशानी से छुटकारा मिल जाता है।