आपका फोन वर्चुअल कान से सुन रहा आपकी सारी सीक्रेट बात, इस सेटिंग को तुरंत ऐसे करें डिसेबल
Google Assistant क्या आप जानते हैं लगभग सभी वॉइस- एक्टीवेटेड टेक्नोलॉजी फोन के माइक्रोफोन का इस्तेमाल करती हैं। आपके कहने के साथ ही फोन तुरंत काम करे ऐसा होने के लिए जरूरी है कि आपका फोन अपने वर्चुअल कान को एक्टिव रखे। यानी एंड्रॉइड फोन में Hey Google कमांड देना मतलब आपका फोन आपकी हर बात को सुनने को तैयार है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 01:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर हम कहें कि और कोई नहीं, लेकिन आपका खुद का फोन आपकी हर बात को सुन रहा है तो एक पल के लिए आप भी सकते में आ जाएंगे। जी हां, आपका एंड्रॉइड फोन आपकी हर बात सुन सकता है। दरअसल, हम यहां एंड्रॉइड फोन में Hey Google कमांड देने को लेकर बात कर रहे हैं।
फोन ऐसे सुन रहा आपकी हर बात
क्या आप जानते हैं लगभग सभी वॉइस- एक्टीवेटेड टेक्नोलॉजी फोन के माइक्रोफोन का इस्तेमाल करती हैं। आपके कहने के साथ ही फोन तुरंत काम करे, ऐसा होने के लिए जरूरी है कि आपका फोन अपने वर्चुअल कान को एक्टिव रखे।
इसका साफ मतलब हुआ कि आपका एंड्रॉइड फोन हर समय आपको सुन सकता है। अगर आप भी गूगल असिसटेंट (Google Assistant) का इस्तेमाल करते हैं तो फोन आपकी हर बात को सुन रहा है।
एंड्रॉइड फोन आपकी बातें न सुने इसके लिए एक खास गूगल असिसटेंट सर्विस को डिसेबल करने की सुविधा भी मिलती है। आप अपनी गूगल असिसटेंट कमांड्स (Google Assistant commands) को My Google Activity से चेक कर सकते हैं।
My Google Activity> Filter by Date & Product > Assistantये भी पढ़ेंः मम्मी-पापा को दें 4GB Ram वाला ये Smartphone, 6 हजार से कम कीमत पर ऑल राउंडर है डिवाइस
गूगल असिसटेंट सर्विस को ऐसे करें डिसेबल
- गूगल असिसटेंट सर्विस को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले सेटिंग मेन्यू खोल कर गूगल पर आना होगा।
- अब स्क्रॉल डाउन करते हुए Settings for Google apps पर क्लिक करना होगा।
- अब Search, Assistant & Voice पर टैप करना होगा।
- यहां Google Assistant पर टैप करना होगा।
- अब Hey Google पर टोगल को ऑफ करना होगा।
- इसके साथ ही Remove Voice Match के ऑप्शन पर भी जा सकते हैं।