Move to Jagran APP

iPhone 15 को इतने सस्ते में खरीदने का मौका, अमेजन पर मिल रही है डील, तुरंत उठा लें फायदा!

अगर आप iPhone 15 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि इस पर अमेजन पर अच्छी डील्स दी जा रही हैं। इससे फोन काफी कीमत में आपका हो जाएगा। यहां डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ये फोन Apple A16 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है।

By Saket Singh Edited By: Saket Singh Updated: Sun, 17 Nov 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
Apple iPhone 15 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो आपके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि, अमेजन पर इस आईफोन पर अच्छी डील दी जा रही है। ऐसे में ग्राहक फोन को बेहद कम कीमत में खरीद पाएंगे। इस मॉडल पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर्स और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी डील।

Apple iPhone 15 (128 GB) को फिलहाल अमेजन पर 79,600 रुपये की जगह 17 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 65,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड, Amazon pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे। इससे फोन की प्रभावी कीमत और भी कम हो जाएगी। इसके अलावा ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 53,200 रुपये की छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है।

Apple iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 15 को 12 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था। ये फोन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट 6.10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) की पिक्सेल डेनसिटी पर 1179x2556 पिक्सल का रिजोल्यूशन ऑफर करता है। iPhone 15 एक हेक्सा-कोर Apple A16 बायोनिक प्रोसेसर से लैस होकर आता है। इसमें 6GB रैम मिलता है। iPhone 15 वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए iPhone 15 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल (f/1.6) प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल (f/2.4) कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर है।

iPhone 15 एक डुअल-सिम (GSM और GSM) मोबाइल है। iPhone 15 का मेजरमेंट 147.60 x 71.60 x 7.80 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और इसका वजन 171.00 ग्राम है। इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो रंगों में लॉन्च किया गया था। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है।

iPhone 15 15 पर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी/एक्स, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.30, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3जी, 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) और दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी के साथ 5जी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: चोर तो चोर...पुलिस के लिए भी सरदर्द बन सकता है iPhone का ये नया फीचर, जानें ऐसा क्या है?