Apple Pencil Pro vs Apple Pencil (2nd generation): दिखने में एक-जैसी, लेकिन फिर भी दोनों पेंसिल हैं अलग-अलग
एपल ने अपने यूजर्स के लिए बीते दिन स्पेशल इवेंट में iPad Pro को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने iPad Air को भी पेश किया है। नए टैबलेट के साथ कंपनी एक्सेसरीज में एपल पेंसिल प्रो लॉन्च की है। इस पेंसिल की कीमत 11900 रुपये है। जबकि ठीक इतनी ही कीमत पर Apple Pencil 2nd generation भी आती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने यूजर्स के लिए बीते दिन स्पेशल इवेंट में iPad Pro को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने iPad Air को भी पेश किया है।
नए टैबलेट के साथ कंपनी एक्सेसरीज में एपल पेंसिल प्रो लॉन्च की है। को दोनों आईपैड को कंपनी ने एपल पेंसिल सपोर्ट के साथ पेश किया है।इस आर्टिकल में Apple Pencil 2nd generation और Apple Pencil Pro के बीच के ही अंतर को समझा रहे हैं-
Apple Pencil Pro vs Apple Pencil (2nd generation) कीमत
दोनों ही एपल पेंसिल एक ही कीमत पर आती हैं। दोनों ही पेसिंल की कीमत 11,900 रुपये है। हालांकि, Apple Pencil Pro को कंपनी कई नए फीचर्स के साथ लेकर आई है, जो पुराने मॉडल में नहीं मिलते।
Apple Pencil (2nd generation) सपोर्टेड डिवाइस
- iPad Pro 12.9-inch 3rd, 4th, 5th and 6th generation
- iPad Pro 11-inch: 1st, 2nd, 3rd and 4th generation
- iPad Air 4th and 5th generation
- iPad mini 6th generation
ये भी पढ़ेंः Apple Let Loose 2024: नए iPad Pro के साथ लॉन्च हुए Apple Pencil Pro और Magic Keyboard, जानें कीमत और खूबियां