Scam Safety Tips: स्कैम से रहना चाहते हैं सुरक्षित; Apple ने शेयर किए जरूरी टिप्स
Apple अपने कस्टमर्स की सिक्योरिटी को लेकर बहुत एक्टिव रहता है। कुछ स्कैम को लेकर कंपनी ने अहम कदम उठाते हुए आईफोन और आईपैड यूजर्स को सिक्योरिटी टीप्स दी है। कंपनी ने इसके लिए अपने सिक्योरिटी सपोर्ट डॉक्यूमेंट को अपडेट किया है जो स्कैम से बचने के लिए सुझाव देता है और बताता है कि अगर आपको संदिग्ध ईमेल फोन कॉल या अन्य संदेश आए तो क्या करना है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साइबर सिक्योरिटी भारत के साथ दुनिया भर के लोगों के लिए एक अहम समस्या रहती है। ऐसे में सिक्योरिटी को लेकर कंपनियां अपने यूजर्स को चेतावनी देती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Apple अपने iPhone यूजर को सुरक्षा संबंधी जानकारी दे रहा है!
कंपनी ने आपके लिए सामान्य धोखाधड़ी को पहचानने और उससे बचने में मदद करने के लिए कुछ जरूरी सुझावों के साथ अपने सपोर्ट डॉक्यूमेंट को अपडेट किया है। आइये जानते हैं कि आप कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
सोशल इंजीनियरिंग स्कैम
- Apple ने अपने यूजर्स को बताया कि फिशिंग और SMS थ्रेड जैसे स्कैम को सोशल इंजीनियरिंग स्कैम कहा जाता है।
- यह एक तरह का टारगेट अटैक है , जो यूजर के पर्सनलाइज्ड डेटा को एक्सेस करना चाहते हैं। इसके लिए ये प्रतिरूपण, धोखे और हेरफेर पर निर्भर करते है।
- कंपनी ने अपने सिक्योरिटी सपोर्ट डॉक्यूमेंट में उन साधनों को भी लिस्ट किया है जिनका उपयोग स्कैमर्स से प्रभावित लोगों को जानकारी शेयर करने धोखा देने के लिए कर सकते हैं।
कैसे टारगेट करते हैं स्कैमर्स
- ये संदेश Apple या अन्य वैध कंपनियों से आ सकते हैं, जो आपको संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या पर्सनलाइज्ड डिटेल को शेयर करने के लिए कहता है।
- पॉप-अप या ऐड से सावधान रहें जो दावा करते हैं कि आपका डिवाइस संक्रमित है । वे आपको मैलवेयर डाउनलोड करने के लिए दबाव डालने का प्रयास करते हैं।
- स्कैमर्स आपका विश्वास जीतने के लिए कॉल पर Apple सहायता या अन्य विश्वसनीय संस्थाएं होने का दिखावा कर सकते हैं।
- स्कैमर्स अक्सर आपकी जानकारी चुराने के लिए रिवॉर्ड और फ्री प्रोडक्ट का लालच देते हैं।
- अनचाहे कैलेंडर इंविटेशन परेशानी का सबब बन सकते हैं और इनमें से कुछ जानकारी के लिए फिशिंग के प्रयास भी हो सकते हैं।
खुद को कैसे सुरक्षित रखें
Apple आपके Apple खाते और डिवाइस की सुरक्षा के लिए ये जरूरी सुझाव देता है
- कभी भी अपना Apple ID पासवर्ड, वेरिफिकेशन कोड या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा न करें। Apple कभी भी सहायता के लिए इसका अनुरोध नहीं करेगा।
- अपने Apple ID पर सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत के लिए 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन को सक्षम करें।
- सटीक संपर्क जानकारी बनाए रखें और सीधे भुगतान के लिए कभी भी Apple उपहार कार्ड का उपयोग न करें।
- Apple से वैध ईमेल की पहचान करना सीखें और केवल ऐप स्टोर जैसे विश्वसनीय सोरेस से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
- अनचाहे संदेशों में लिंक पर क्लिक करने या अटैचमेंट खोलने से बचें ।
- अगर आपको Apple से होने का दावा करने वाला कोई कॉल आता है, तो आधिकारिक चैनलों के ज़रिए सीधे उनसे संपर्क करें।