Apple WWDC 2023 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा एपल का एनुअल इवेंट, कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव
Apple 2023 WWDC Live Streaming Details एपल के एनुअल इवेंट को आज लाइव देखा जा सकता है। इवेंट को यूट्यूब विंडोज पीसी और एपल टीवी की मदद से लाइव देखा जा सकता है। इस इवेंट से जुड़ी जानकारी आर्टिकल में दे रहे हैं। (फोटो- जागरण फाइल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 05 Jun 2023 03:25 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन मेकर कंपनी एपल के वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट 2023 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। एपल का यह इवेंट कैलिफोर्निया में होने जा रहा है। इवेंट के पहले दिन यानी आज कंपनी की सीईओ टिम कुक कीनोट्स के साथ सेशन की शुरुआत करेंगे।
अगर आप भी एपल के इस इवेंट के हर अपडेट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं तो ये आर्टिकल भी आपके काम होने वाला है। यहां आपको एपल के वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट 2023 के समय और लाइव स्ट्रीम की जानकारी दे रहे हैं-
कितने बजे लाइव होगा Apple WWDC 2023?
Apple WWDC 2023 भारतीयसमयानुसार आज रात साढ़े दस बजे (10.30 pm IST) शुरू होगाा। प्रोग्राम की शुरुआत सीईओ टिम कुक द्वारा कीनोट से होगी।कहां देख सकेंगे Apple WWDC 2023?
Apple WWDC 2023 आज ऑनलाइन देखा जा सकेगा। एपल यूजर्स इस इवेंट को एपल की ऑफिशियल वेबसाइट apple.com पर देख सकेंगे।
एपल के सफारी ब्राउजर पर कैसे देख सकते हैं इवेंट?
एपल इवेंट को लाइव देखने के लिए यूजर्स एपल के सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकेंगे। एपल का यह इवेंट मैक, आईफोन और आईपैड पर देखा जा सकेगा। हालांकि, इवेंट को लाइव देखने के लिए iOS 10 और इससे आगे के लेटेस्ट वर्जन का होना जरूरी होगा।मैक डिवाइस की मदद से एपल का इवेंट देखना चाहते हैं तो इसके लिए macOS Sierra 10.12 और नए वर्जन का होना जरूरी होगा। इवेंट देखने के लिए ब्राउजर को ओपन कर दिए गए लिंक पर क्लिक करने की जरूरत होगी।