Move to Jagran APP

108MP कैमरा वाले ये हैं बेस्ट Smartphones, कीमत 25,000 से कम, बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

भारतीय बाजार में कई सारे डिवाइस मौजूद हैं जिनमें 108MP का कैमरा है। खास बात यह है कि इन्हें कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको यहां कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 25000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 17 Sep 2021 08:09 AM (IST)
Hero Image
108MP कैमरा स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best 108MP camera phone: 2021 भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद खास रहा है। क्योंकि इस साल शाओमी (Xiaomi) और रियलमी (Realme) जैसी तमाम दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों ने ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर कई डिवाइस उतारे हैं, जिनमें 108MP का कैमरा दिया गया है। पहले यह कैमरा सेंसर केवल प्रीमियम सेगमेंट के डिवाइस में देखने को मिलता था। तब लोगों को 108MP वाले डिवाइस को खरीदने के लिए 100 बार सोचना पड़ता था। लेकिन अब 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है। आज हम आपको यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध 108MP वाले फोन के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें आप 25,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

Realme 8 Pro

कीमत : 17,999 रुपये

Realme 8 Pro स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसका मेन लेंस 108MP का है। जबकि इसमें 8MP के साथ दो 2MP के सेंसर दिए गए हैं। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, 4500mAh की बैटरी और Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है।

Moto G60

कीमत : 18,099 रुपये

Moto G60 दमदार स्मार्टफोन में शुमार है। इस स्मार्टफोन में 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 108MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो मोटो जी60 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Redmi Note 10 Pro Max

कीमत : 21,100 रुपये

Redmi Note 10 Pro Max में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले है। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 732G चिपसेट और एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो यह डिवाइस 5020mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Mi 10i

कीमत : 22,950 रुपये

कंपनी ने Mi 10i स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले, Snapdragon 750G प्रोसेसर और 4,820mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का सैमसंग HM2 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा।

नोट: 108MP वाले स्मार्टफोन की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है