Move to Jagran APP

Best 5 Calling Smartwatch: अब फोन नहीं वॉच से होगी कॉल, कीमत 5,000 रुपये से कम

Best 5 Bluetooth Calling Smartwatch मार्केट में कई सारी ऐसी ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच मौजूद हैं जो 5000 रुपये से कम कीमत में आती हैं। इन स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ही हर्ट रेट मॉनिटर स्लीप ट्रैकिंग जैसे कई कमाल के फिटनेस फीचर्स मौजूद हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 22 Aug 2021 05:55 AM (IST)
Hero Image
यह ब्लूटूथ स्मार्टवॉच की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best Calling Smartwatch: अगर आप कार ड्राइव कर रहे हैं या फिर किसी अन्य काम में व्यस्त हैं, तो पॉकेट से फोन निकालकर कॉलिंग में दिक्कत होती है। इस काम में स्मार्टवॉच आपकी मुसीबत को कम कर सकती है। लेकिन आम लोगों का मानना होता है कि ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच की कीमत ज्यादा होती है। लेकिन ऐसा नहीं है। मार्केट में कई सारी ऐसी ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच मौजूद हैं, जो 5000 रुपये से कम कीमत में आती हैं। इन स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ही हर्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग जैसे कई कमाल के फिटनेस फीचर्स मौजूद हैं।

Noise ColorFit Nav

  • कीमत - 4,499 रुपये
Noise Colorfit Navbn स्मार्टवॉच में तेज परफॉर्मेंस के साथ बड़ी डिस्पले मिलेगी। स्मार्टवॉच IP68 डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के साथ आएगी। Noise Colorfit Nav स्मार्टवॉच में स्कवॉयर शेप 1.4 इंच का TFT LCD डिस्पले दिया गया है। Colorfit Nav स्मार्टवॉच में पावरबैकअप के लिए 180mAh की Lithium-Polymer बैटरी दी गई है। स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट GPS सेंसर दिया गया है। इसमें 10 स्पोर्ट मोड जैसे ट्रैक स्पीड, डिस्टेंस और वर्कआउट मिलेंगे।

Realme Watch S

  • कीमत - 4,499 रुपये
Realme Watch S स्मार्टवॉच में 100 से अधिक यूनिक वॉच फेस मिलेंगे। Realme Watch S स्मार्टवॉच में 390mAh की बैटरी दी गई है, जो जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेती है। Realme Watch S में रियल टाइम हार्ट-रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मापता है। इसके साथ ही वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा।

Crossbeats Orbit Sports

  • कीमत - 4,599 रुपये
Crossbeats Orbit Sports में 1.3-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है.इस डिवाइस में इन-बिल्ट माइक और स्पीकर्स दिए गए हैं. इससे आप स्मार्चवॉच से कॉल कर सकते हैं. इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है।

Fire-Boltt Ring

  • कीमत - 4,999 रुपये 
Fire-Boltt Ring स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर दिया गया है. इसमें 1.7-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास और मेटल बॉडी डिजाइन दिया गया है. स्मार्टवॉच में मल्टीपल स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर ये 8 घंटे तक चलती है.

Realme Watch

  • कीमत - 3,299 रुपये
Realme Watch में 1.4 इंच के LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 24- घंटे रियल टाइम हॉर्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और कई हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं। Realme Watch 14 स्पोर्ट मोड्स को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।