Move to Jagran APP

ये हैं 64MP क्वाड कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपय से कम

Best 5 Smartphone in India आपके लिए 5000mAh बैटरी और 64MP क्वड कैमरे वाले टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं। इन स्मार्टफोन को 15000 रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 18 Oct 2021 12:58 PM (IST)
Hero Image
यह स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेस्टिवल सीजन के दौरान सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका मौजूद है। अगर आप कम दाम में अच्छे कैमरे और दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आज आपके लिए 5000mAh बैटरी और 64MP क्वड कैमरे वाले टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं। इन स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है। 

Samsung Galaxy M32

  • कीमत - 12,999 रुपये
Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्क्रीन ब्राइटनेस के तौर पर फोन में 800nits का सपोर्ट दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Samsung Galaxy M32 में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Xiaomi Redmi Note 10S

  • कीमत - 13,999 रुपये
Redmi Note 10S स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 64 MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M31s

  • कीमत - 14,849 रुपये
Samsung Galaxy M31s में 6.5 इंच की FHD+ Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में Exynos 9611 SoC प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में 5MP का मैक्रो और 5MP का प्रोट्रेस सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।

Moto G40 Fusion

  • कीमत - 13,499 रुपये
Moto G40 Fusion में 6.8 इंच की FHD Plus HDR10 डिस्प्ले दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 732G का सपोर्ट दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरे सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Tecno Camon 16

  • कीमत - 10,999 रुपये
Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड HiOS 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G79 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और एक AI लेंस मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।