Move to Jagran APP

ये हैं 15,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट-5 स्मार्टफोन, यहां देंखे लिस्ट

Best 5 Smartphone Under Rs 15000 अगर आपका बजट कम है तो हम आपके लिए मिड-रेंज में मौजूद टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं जिनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। साथ ही कैमरा और बैटरी के मामले में भी फोन काफी बेहतर हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 24 Apr 2022 08:05 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Infinix hot 11 (2022)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best Phone Under Rs 15000: भारतीय मार्केट में हाल के दिनों में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। लेकिन अगर आप एक मिड-रेंड स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जो 15,000 रुपये से कम कीमत में आता है, तो हम आपके लिए Realme, Vivo, Xiaomi, Infinix और Moto के स्मार्टफोन लेकर आये हैं, जिनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। साथ ही यह सभी स्मार्टफोन आपके पॉकेट पर ज्यादा असर नहीं डालते हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Vivo T1 5G

Vivo T1 5G स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन को फ्लिपकार्ट से 20 फीसदी डिस्काउंट पर 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 13,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

  • Vivo T1 5G स्मार्टफोन को 6.58 इंच फुल एचडी प्लस इनसेल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Vivo T1 5G स्मार्टफोन को 6nm बेस्ड Snapdragon 695 मोबाइल गेमिंग चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड funtouch OS 12 पर काम करेगा। फोन के रियर में AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल है। साथ ही 2 मेगापिक्सल डेप्थ और बोकेह कैमरा और AI मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
Realme 9i

Realme 9i का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है। फोन की खरीद पर 18 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 11,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा यूजर्स बैंक ऑफर का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • Realme 9i में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 689 प्रोसेसर पर काम करता है। Realme 9i में 50MP रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल लेंस और 2 मेगापिक्सल का एक अन्य लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। Realme 9i में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Infinix Hot 11 (2022)

Infinix Hot 11 (2022) को 8,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया था। यह फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फ्लिपकार्ट पर 30 फीसदी छूट के साथ ही 8,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

  • फोन में एक 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर एक octa-core Unisoc T610 और Mali G52 GPU सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड XOS7.6 पर काम करता है। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके अलावा 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। वही सेल्फी के लिए एक 8MP कैमरा दिया गया है। Hot 11 2022 में 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। जिसे 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Moto G40 Fusion

Moto G40 Fusion को 14 फीसदी डिस्काउंट पर 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। डिस्काउंट के बाद फोन को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही फोन की खरीद पर 13,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

  • Moto G40 Fusion में 6.8 इंच की FHD Plus HDR10 डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120 Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 732G का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरे का सपोर्ट मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। साथ ही एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
Redmi Note 10s

Redmi Note 10s स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 13,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

  • Redmi Note 10S स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। रेडमी नोट 10S में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10S स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।