Best 5G Smartphones Under 20,000: ये हैं 20,000 रुपये की रेंज के शानदार 5G स्मार्टफोन, जानिए इनके बारे में
Best 5G Smartphones Under 20000 नया 5जी स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं और आपका बजट 20000 रुपये तक का है। तो हम आपको इस रेंज के बेस्ट 5G स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं। इसमें सैमसंग वनप्लस रियलमी ओप्पो और विवो के स्मार्टफोन शामिल हैं।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 05:16 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best 5G Smartphones Under 20,000 अब बाज़ार में 5G स्मार्टफोन की भरमार है। लेकिन इनमें से अच्छा 5G स्मार्टफोन कौन सा है, ये आप तय नहीं कर पाते होंगे। अगर आप नया 5जी स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट 20,000 रुपये तक का है। तो हम आपको 20,000 रुपये तक के बेस्ट 5G स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं।
ये हैं 20,000 रुपये की रेंज के Best 5G Smartphones
• Samsung Galaxy M33 5G - सैमसंग के इस फोन में कंपनी का अपना Exynos 1280 प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है। फोन में डिस्पले की बात करें तो इसकी 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, 5 MP का अल्ट्रा वाइड, 2 MP का डेप्थ कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 6000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 6 GB वाले मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 8 GB वाले मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है।
• Realme 9 5G Speed Edition - रियलमी के इस फोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन की 6.6 इंच की स्क्रीन से IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में 144 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, 2 MP का अल्ट्रा वाइड और 2 MP का डेप्थ कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 6 GB वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है।
• OnePlus Nord CE 2 Lite - इस फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6.59 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 64 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, इसके अलावा इसमें 2 MP के 2 अन्य कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसका 6 GB रैम और 128 GB वाले मॉडल की कीमत 19,995 रुपये है।
• Oppo K10 5G - ओप्पो के इस फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है । इस फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 MP का मेन रियर कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन के 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,499 रुपये और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 17,499 रुपये है।
• Vivo T1 5G - विवो के इस फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है । इस फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 2 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का ही तीसरा कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन के 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,990 रुपये, 6 GB रैम मॉडल की कीमत 16,990 रुपये और 8 GB रैम मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है।