Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इन Smartphones में मिलता है AI Camera, फोटोग्राफी का अनुभव हो जाएगा जबरदस्त

Best AI Cemera Phones बेस्ट एआई कैमरा वाले फोन की बात होगी तो उसमें सैमसंग की हालिया लॉन्च Galaxy S24 सीरीज का नाम सबसे ऊपर आएगा। इसमें फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर करने के लिए कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एआई फीचर्स के तौर पर ऑब्जेक्ट डिलीट मूव करने की सुविधा मिलती है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 27 Jan 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
इन Smartphones में मिलते हैं AI Camera फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज से कुछ सालों पहले जब फोटोग्राफी करनी होती थी तो उसके लिए कैमरा की जरूरत होती थी। लेकिन अब ये काम स्मार्टफोन के जरिये ही हो जाता है। वर्तमान में जो फोन आते हैं उनमें तो गजब की कैमरा क्वालिटी दी जाती है। हम यहां कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें AI Camera मिलता है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

Samsung Galaxy S24 Series

बेस्ट एआई कैमरा वाले फोन की बात होगी तो उसमें सैमसंग की हालिया लॉन्च Galaxy S24 सीरीज का नाम सबसे ऊपर आएगा। इसमें फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर करने के लिए कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एआई फीचर्स के तौर पर ऑब्जेक्ट डिलीट, मूव करने की सुविधा मिलती है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Google Pixel 8 Series

गूगल की इस सीरीज में उन्नत कैमरा फीचर्स दिए गए हैं, यह कम लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है। इसमें दिया गया टेलीफोटो लेंस 56 प्रतिशत रोशनी पर अच्छे फोटो क्लिक कर सकता है। इसमें यूजर अपने हिसाब से कैमरा में कस्टमाइजेशन कर सकता है।

iQOO 12

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है। 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड और 63MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। कैमरा फीचर्स के तौर पर इसमें 3x ऑप्टिकल जूम, 10x हाइब्रिड जूम और 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलती है।

Realme 11 pro

इसमें 100MP OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। जबकि 2 मेगापिक्सल का एक अन्य सेंसर मिलता है। इसमें LED फ्लैश, HDR और panorama दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Most Common passwords: ये हैं सबसे अधिक यूज किए जाने वाले पासवर्ड, आसानी से हो सकते हैं हैक