Move to Jagran APP

ये 5 स्मार्टफोन्स हैं Redmi Note 7 Pro के बेस्ट विकल्प, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

अगर आप Xiaomi या Redmi स्मार्टफोन नहीं खरीदना चाहते हैं और इन्हीं स्पेक्स के साथ किसी और कंपनी का फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ बेहतर विकल्प बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 18 Jul 2019 12:02 PM (IST)
ये 5 स्मार्टफोन्स हैं Redmi Note 7 Pro के बेस्ट विकल्प, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Redmi Note 7 Pro यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। कीमत से लेकर फीचर्स तक यह फोन यूजर्स के लिए एक बेस्ट विकल्प बन चुका है। 15,000 रुपये से कम कीमत में यह फोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और Sony IMX586 सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है। लेकिन अगर आप Xiaomi या Redmi स्मार्टफोन नहीं खरीदना चाहते हैं और इन्हीं स्पेक्स के साथ किसी और कंपनी का फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ बेहतर विकल्प बता रहे हैं। ये 5 स्मार्टफोन्स Redmi Note 7 Pro के बेस्ट विकल्प या अल्टरनेटिव साबित हो सकते हैं।

ये हैं Redmi Note 7 Pro के 5 बेस्ट अल्टरनेटिव:

Realme 3 Pro: यह फोन ColorOS 6.0 Android Pie पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 710 SoC से लैस है। इसमें एड्रेनो 616 GPU और 6 जीबी तक की रैम मौजूद है। फोन में 4045mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें VOOC सपोर्ट करने वाला 3.0 फास्ट चार्जिंग चार्जर भी दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (IMX519 सेंसर) और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा (GC5035 सेंसर) दिया गया है। वहीं, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

Realme 3 Pro स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध है। इसे यहां पर कई ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

कीमत: यह फोन तीन वेरिएंट में आता है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।

Samsung Galaxy A50: इसमें 6.4 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को Exynos 9610 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में इसे बेहत माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 4 Cortex-A73 कोर्स और 4 Cortex-A53 कोर्स मौजूद हैं। इसमें माली- G72-3 GPU दिया गया है। यह फोन कंपनी के लेटेस्ट OneUI पर आधारति एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 25MP+5MP+8MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 25MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M40: इसमें 6.3 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है तो दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कटआउट फ्रंट कैमरा मैजूद है। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M40 Amazon से खरीदने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा इससे आप सीधे Amazon के पेज पर पहुंच जाएंगे। 

कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है।

Vivo Z1 Pro: इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह फोन गेम मोड 5.0 के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है।

Zenfone Max Pro M2: इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280 x 1080 है। यह फोन AIE के साथ 14nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करता है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर F/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX486 सेंसर है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

कंप्यूटर से कनेक्ट होगा Human Brain, ड्रिल के जरिए दिमाग में फिट होगी चिप

Vivo Y7s मीडियाटेक हीलियो P65 और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

Xiaomi Mi A3 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स